December 24, 2024

कटारिया फेक्ट्री के पास कमरे का ताला तोडकर की गई चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, एक लाख का माल बरामद

police

रतलाम,29 अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कटारिया फैक्ट्री के पास कमरे का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले का पुलिस ने 48 घंटो के भीतर पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से करीब एक लाख रु मूल्य का चोरी का सामान भी जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी राजकुमार पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 101 समता परिसर रतलाम ने 27 अप्रैल को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि काटरिया फेक्ट्री के सामने इडस्ट्रीस एरिया मे फेक्ट्रीयो के लिये प्लाट डेवलमेन्ट का कार्य किया जा रहा है। पानी की टंकी के पास बने उसके कमरे मे 60 नग तरापे, डीआई पाईप 6 नग, होन्डा कम्पनी का जनरेटर, दो बडे लोहे के वाल्व, एक लोहे की हाथ गाडी रखे हुये थे। 19 अप्रैल से 27अप्रैल के बीच रात्री मे कमरे का ताला तोडकर उक्त सामान कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चोरो की तलाश प्रारम्भ कर दी।

चोरी की खोजबीन के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने संदेही शनि वर्मा पिता रणछोडलाल वर्मा उम्र. 28 साल निवासी विरियाखेडी रोड रतलाम को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पूछताछ में जुलवानिया रोड विरियाखेडी पर कबाडे की दुकान संचालित करने वाले शनि वर्मा ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल की रात्री मे उसने चोरी की थी और चोरी का मॉल जुलवानिया रोड विरियाखेडी रतलाम स्थित कबाडे की दुकान मे छुपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी शनि वर्मा के कब्जे से 60 नग लोहे के तरापे, होन्डा कम्पनी का जनरेटर, 5 नग डीआई पाईप, एक लोहे की हाथ गाडी, दो बडे वाल्व किमती 100000 रुपये की विधिवत जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds