January 28, 2025

मध्‍य प्रदेश में हैवानियत :महिला को लाठियों से पीटकर निर्वस्त्र किया

woman1

झाबुआ,10 अगस्त (इ खबरटुडे)।जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र के रूपारेल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। एक आदिवासी महिला को दबंगों ने लाठियों से खूब पीटा और निर्वस्त्र कर डाला।

मोटर साइकिल पर अगवा करके ले जाने के भी भरपूर प्रयास किए लेकिन महिला व उसके पति के जबरदस्त विरोध के चलते वे महिला को अपने साथ नही ले जा पाए। इसी बीच किसी की सूचना पर 100 डॉयल आ गई तो दंबगों को वहां से रवाना होना पड़ा।इस सनसनीखेज घटना में महिला व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । उनका उपचार रायपुरिया स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।बताया जाता है कि घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसे फैला दिया। हालांकि, विवाद की वजह अब तक सामने नही आई है।

बताया जा रहा है कि दबंग किसी अन्य गांव के थे और वे दमदारी से महिला को अपने साथ हर संभव ले जाने के प्रयास में थे। उधर महिला के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है ।महिला के बयान लेने के बाद पुलिस इस मामले में आगे बढ़ने का कह रही है।वैसे शाम तक कोई गिरफ्तारी इस मामले में नही हो पाई थी।

महिलाओं पर दबंगई
गौरतलब है कि जिले में आये दिन महिलाओं पर तरह-तरह से अत्याचार होने के मामले सामने आते ही रहते हैं । इन विवादों की मुख्य वजह यहां प्रचलित वधु मूल्य प्रथा हमेशा सामने आती है। इसमें महिलाओं की स्थिति वस्तु जैसी हो जाती है और सारी दबंगई अबलाओं पर ही निकलती है ।

मौके पर पहुंच गए थे
रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कुसनेरिया का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे ।कार्रवाई की जा रही है।

-पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर ने बताया कि फिलहाल महिला व उसके पति को उपचार के लिए पहुंचाया है।सूचना मिलते ही 100 डॉयल मौके पर पहुंच गई थी। महिला के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed