mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम में युवक की हत्या की घटना के बाद ग्रामीणों ने महू नीमच हाइवे पर विरोध करते हुए किया चक्का जाम

रतलाम 07मई (इ खबर टुडे)। बीती रात रतलाम के सनावदा फंटे पर आपसी रंजिश में आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में नगरा गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल है। वही घटना के विरोध में अगले दिन ग्रामीणों और मृतक के परिजनों विरोध प्रदर्शन करते हुए मऊ नीमच हाईवे पर का चक्का जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात बरवनखेड़ी के रहने वाले रितेश और सचिन सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें सनावद फंटे पर बातचीत करने के लिए बुलाया था जहां नारायण भाटी 23वर्षीय और नारायण डोडिया 16वर्षीय पहुंचे तो रितेश और सचिन के साथ घटना स्थल पर खड़े अन्य साथियों ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले में चाकू लगने से नारायण भाटी की मौके पर ही मौत हो गई।

वही नारायण डोडिया गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई । जिसके कुछ देर के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा ।

जिसके बाद आज रविवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मऊ नीमच हाईवे पर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सीएसपी हेमंत सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।

Related Articles

Back to top button