Ratlam news:जिस गांव में 5 कोरोना मरीज तो पूरा गांव होगा कन्टेंनमेंट,कलेक्टर
रतलाम,10 मई (इ खबर टुडे)। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी के प्रसार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं जिस गांव में 5 से ज्यादा मरीज पाए जाते हैं पूरे गांव को कंटेनमेंट बनाया जाएगा । सर्वेक्षण दलों द्वारा पूरी गंभीरता के साथ सर्वेक्षण किया जाकर मरीज चिन्हित किए जाएंगे कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो दुकानदार को दंडित किया जाएगा । नागरिकों को फल उपलब्धता हेतु सिस्टम बनाया जाएगा,कलेक्टर ने जनपद तथा ग्राम स्तरों पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां बनाने के निर्देश दिए जिनमें शासकीय व्यक्ति सम्मिलित रहेंगे
पॉजिटिव केस के मामले में सभी घरवालों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार शाम वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस घर में पॉजिटिव कोरोना पेशेंट पाया जाता है उसके पूरे घर वालों को मेडिसिन किट के माध्यम से दवाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि परिवार के अन्य व्यक्ति स्वस्थ रहें गंभीर बीमार नहीं हो रैपिड रिस्पांस टीम उसके घर जाकर अन्य परिजनों की भी सैंपलिंग करेगी सभी संदिग्ध कोरोना मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएगी