Omicron Variants: वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत तक पहुंचा, पहली बार कर्नाटक में 2 लोग पॉजिटिव मिले
नई दिल्ली,02 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भारत में सामने आए। कर्नाटक राज्य में इस वेरिएंट के 2 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि देश में कोविड के स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही केस कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं और 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कर्नाटक में दोओमिक्रॉन मामलों कीपुष्टि करते हुए बताया कि कॉन्टैक्ट को आइडेंटिफाई कर लिया गया है। इन दोनों में मामूली लक्षण है। दुनिया में इस वेरिएंट के अब तक जिनते मामले आए हैं, उसमें सीरियस लक्षण नहीं हैं।
कोरोना वेरिएंट को लेकर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि जिन टूल्स का इस्तेमाल हमने कोरोना महामारी में इस्तेमाल किया है, वही हमें करना होगा। हॉस्पिटल इंफ्रा को भी चिन्हित किया गया है। ये नई चुनौती है। हम मामले को पकड़ पाए यानी सिस्टम काम कर रहा है। मास्क यूनिवर्सल वैक्सीन की तरह है, इसे लेकर लापरवाही न बरतें। यह तमाम वेरिएंट को रोकता है। इसके साथ ही हवादार माहौल में रहें। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जिम्मेदारी दिखाते हुए सजग रहना होगा। इस नई चुनौती का भी सामना करेंगे।