यूपीआई का सर्वर ढाई घंटे तक रहा डाउन, लोग हुए परेशान

देश में यूनिफाइड पैमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई का सर्वर ढाई घंटे तक बाधित रहा। इससे लोगों को गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे एप से पैसे ट्रांसफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दस से ज्यादा बैंकों के यूपीआई और नेट बैंकिंग सर्विसेस पर भी इस काफी असर देखा गया। वहीं भारत की अर्थव्यवस्था पिछले दस सालों में दोगुनी हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे ज्यादा ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था साबित हुई है। आईएमएफ यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की जीडीपी एक दशक में 105 प्रतिशत तक बढ़ी है। इस समय भारत की जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है।
यूपीआई सर्वर के डाउन होने से काफी लोगों को परेशानी हुई। आजकल भारत के 70 प्रतिशत से अधिक लोग अपना लेनदेन यूपीआई के माध्यम से ही करते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग से भी यह काम किया जाता है। यूपीआई का सर्वर डाउन होने से नेट बैंकिंग की सेवाएं भी काफी प्रभावित रही। काफी मध्यम परिवारों के लोग आजकल हर सामान खरीदने के लिए यूपीआई का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इन लोगों को ढाई घंटे तक इस समस्या से जूझना पड़ा।
जेब में नहीं पैसे
आजकल काफी लोग तो ऐसे हैं, जो जेब में पैसे नहीं रखते हैं। अपना हर प्रकार का छोटे से लेकर बड़ा लेनदेन यूपीआई के माध्यम से करते हैं। बाजार से सामान खरीदना हो तो भी यूपीआई का ही सहारा होते हैं। ऐसे इस प्रकार के लोगों को काफी परेशानियां हुई, जो लोग केवल यूपीआई के भरोसे हैं। बाजार में शॉपिंग करने गए लोग बिना सामान लिए ही लौटे।
दिसंबर तक जापान को पछाड़ देगा भारत
भारत इस समय सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। दस साल में भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है। एक अनुमान के अनुसार यदि इस प्रकार भारतीय जीडीपी बढ़ती रही तो इस साल के दिसंबर महीने तक भारत की अर्थव्यवस्था जापान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगी और दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।