mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

काटजू नगर स्थित चिंताहरण बालाजी मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय समारोह का महाआरती के साथ समापन

रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। काटजूनगर स्थित श्री चिन्ताहरण बालाजी मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय समारोह का समापन मंगलवार को श्री राम मारुति महायज्ञ,भण्डारा और 1111 दीपों की महाआरती के साथ हुआ। दो दिवसीय धार्मिक समारोह में बडी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

गुरुदेव विजय उपाध्याय की प्रेरणा से विगत 36 वर्षों से अनवरत आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ सोमवार को अखण्ड हनुमान चालीसा के अनवरत पारायण और सुन्दरकाण्ड के संगीतमय पाठ के साथ हुआ। हनुमान जयन्ती के शुभअवसर पर मंगलवार को चिंताहरण बालाजी मन्दिर पर श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें बडी संख्या में हनुमान भक्त महिला पुरुषों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।

दो दिवसीय समारोह का समापन शाम को एक हजार एक सौ ग्याहर दीपों के साथ की गई भïव्य महाआरती के साथ किया गया। सभी धार्मिक समारोहों में बडी संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button