November 22, 2024

आज से श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सामान्य दिनों जैसा

उज्जैन,18 नवंबर (इ ख़बर टुडे/ब्रजेश परमार )।श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश का समय पूर्वानुसार किया गया है, अब श्रद्धालु श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 20 नवंबर से प्रात: 6:00 बजे से शयन आरती रात्रि 10:30 बजे तक श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर आशीष सिंह के आदेशानुसार राज्‍य सरकार द्वारा काविड-19 संबंधी सारे प्रतिबंध समाप्‍त किये जाने की घोषणा के बाद श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में भी दर्शन का समय पूर्वानुसार किया जा रहा है। दर्शनार्थी को कोविड-19 के दोनों डोज के टीके अनिवार्य रूप से लगाने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा।

प्रशासक श्री धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के चिकित्‍सा विभाग में मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व कोविड नियमों का पालन कराते हुए शंख द्वार के पास फेसिलिटी सेन्‍टर में वेक्सिनेशन की व्‍यवस्‍था की गई है।

दर्शन के पूर्व श्रद्धालुओं का वेक्सिनेशन सटिफिकेट जांचा जावेगा। जिसमें श्रद्धालु को प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगा हो तो मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर आशीष सिंह के दिशा निर्देशन में मंदिर परिसर में स्‍थापित सेन्‍टर पर वेक्सिनेशन किया जाकर दर्शन हेतु प्रवेश दिया जावेगा।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में अभी तक प्रात: 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक ही दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को प्रवेश था, साथ ही प्रात: 4:00 से 6:00 बजे तक प्रतिदिन होने वाली भस्‍मार्ती में पूर्व अनुमति होने पर ही प्रवेश की पात्रता रहती है।

You may have missed