mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Dial 100 Help : पलटी खाकर खाई में जा गिरी टवेरा, सुचना मिलते ही पहुंची डायल 100,घायल यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल

रतलाम, 17 फरवरी { इ खबर टुडे }। रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा क्षेत्र में सवारी वाहन टवेरा अनियंत्रित होकर पलट जाने से 04 घायलों को, डायल 112 जवानों ने पलटी खाई हुई गाड़ी से निकाल कर टोल टैक्स की एंबुलेंस से तत्काल इलाज हेतु अस्पताल जावरा पहुँचाया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की डायल 100 एफआरडी वहां दूसरे इवेंट में व्यस्त होने से थाना बड़ावदा क्षेत्र में डायल 100 एफआरबी को इवेंट प्राप्त हुआ कि घटनास्थल ग्राम राजाखेड़ी ढाबे के पास सांवलिया जी से इंदौर जा रही टवेरा गाड़ी मोटरसाइकिल वालों को बचाने के चक्कर में अन बैलेंस होकर खाई में गिर गई है। डायल 100 एफआरबी स्टाफ इवेंट मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा पलटी खाए हुए वाहन में चार आदमी जो अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे डायल 100 एफआरबी स्टाफ ने उन्हें निकाला तथा तत्काल नजदीकी टोल टैक्स की एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु जावरा अस्पताल पहुंचाया।

कॉलर द्वारा बताया गया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम राजाखेड़ी में ढाबे के पास में एक चार पहिया सवारी वाहन टवेरा इसमें चार यात्री सवार थे अनियंत्रित होकर पलट जाने से चारों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 17/02/2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर थाना औद्योगिक क्षेत्र की डायल 100 एफआरबी वाहन व्यस्त होने से नजदीकी थाना बड़ावदा की थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक गोपाल सिंह सोनगरा एवं पायलेट शौकत मंसूरी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से सभी चारों घायल व्यक्तियों को डायल-112 स्टाफ ने नजदीकी टोल टैक्स के एम्बुलेंस वाहन से ले जाकर जावरा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायल अर्जुन और शुभम जो निवासी हाथोंद जिला इंदौर के बताए जा रहे हैं !

Related Articles

Back to top button