May 19, 2024

इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लाव-लश्कर के साथ पहुंची पुलिस, कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा

लाहौर,17 फरवरी (इ खबर टुडे)। पाकिस्तान में राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। सत्तासीन शहबाज सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की फजीहत और बढ़ाने वाली है। इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने अपने आपको घर में कैद कर रखा है। इसी बीच लाहौर पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर दलबल के साथ पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद हैं।

दरअसल, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिसबल पहुंच गया है। ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव के हालात पैदा हो सकते हैं।

इमरान के घर पर बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान में यह अफवाह फैली थी कि इमरान के लाहौर हाईकोर्ट में पेश न होने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी की योजना बना रही है। ऐसे में गुरुवार से ही इमरान खान के घर के बाहर उनके समर्थकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। समर्थकों को आशंका है कि इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में इमरान खान के हजारों समर्थक लाहौर में इकट्ठा हो गए हैं। जमान पार्क इलाका छावनी बन गया है।

इमरान की सभाओं में जुटती है भारी भीड़
इमरान खान ने सत्ता खोने के बाद से ही पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर जमकर हल्ला बोला था। इमरान खान इस मांग पर अड़े हैं कि पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए। इमरान खान हाल के समय में बड़ी बड़ी रैलिया भी करते रहे हैं। इन रैलियों में बड़ी संख्या में आम जनता जुट रही है। इन रैलियों में वे शहबाज सरकार को कोसते दिखाई दे रहे हैं। उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट रही है। हालांकि एक रोड शो के दौरान कुछ समय पहले उन पर गोलीबारी भी हुई थी, इसमें वे घायल हो गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds