Volkswagen Tiguan:फॉक्सवैगन टिग्वान का एसयूवी वर्जन 14 अप्रैल को लांच, नए फीसर्च लुभाएंगे लोगों को

The SUV version of the Volkswagen Tiguan will launch on April 14, the new features will entice the people.
SUV version of the Volkswagen Tiguan:जानमानी कंपनी फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को कंपनी 14 अप्रैल को लांच करने की तैयारी में है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। यह प्रीमियम एसयूवी दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी का लेवल दो तथा एडीएएस फीचर्स के साथ लांच होगी। लांचिंग से पहले ही इस कंपनी की एसयूवी की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। इस गाड़ी के फीसर्च और सेफ्टी टूल के दम पर लोगों को यह काफी किफायती लग रही है। जर्मन कंपनी ने इस कार की बुकिंग को स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
कई कलर ऑप्शन
इस कार को कई कलर के साथ लांच किया जा रहा है। लोगों की पसंद के लिए इस का र को ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, सिप्रेसियोनो ग्रीन मैटेलिक, ओएस्टर सिल्वर मैटेलिक, नाइटशेड ब्लू मैटेलिक, परसिम्मोन रेड मैटेलिक, ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मैटेलिक के साथ लांच किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ और कलर के साथ भी यह कार बाद में लांच की जाएगी।
55 लाख रुपये होगी कीमत
फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये में लांच की जा रही है। इसमें सेफ्टी से संबंधी फीचर्स को देखते हुए कार की यह कीमत काफी किफायती है। इस कार में लेवल-दो एडवांस ड्राइविंग एसिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस इसको और ज्यादा लुभावना बना रहा है। इस कार का मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन जैसी कारों से होगा। इस कार को भारत नहीं बनाया जाएगा बल्कि पूरी बनी बनाई कार लाकर भारत में बेची जाएगी।
ग्लॉस ब्लैक ट्रिम
इस कार की हेडलाइट को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है। इसके अलावा इस कार में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट और डीआरएल स्टि्रप्स लगे मिलेंगे। सामने वाला बंपर डयरमेंड शेप में एयर इनटेक चैनल के साथ दिया गया है। डुअल-टोन 20 इंच एलॉय व्हील, आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स के रुप में मिलेंगे। इस कार का व्हीलबेस 2680 एमएम, लंबाई 4539 एमएम, ऊंचाई 16396 एमएम तथा चौड़ाई 1842 एमएम है। कार को ब्लैक थीम के साथ उतारा गया है। डैशबोर्ड तथा दरवाजों पर ब्लैक कलर तथा ब्लू एक्सेंट डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड में लंबी लाइटिंग एलिमेंट स्ट्रिप भी दी गई है।
अन्य फीचर्स
इस कार की बात करें तो इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्राॅनिक एडजेस्टमेंट के साथ हीटेड फ्रंट सीट होंगी। इसके अलावा इसमें 12.9 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन जैसे फीचर्स हैं।