चार साल पहले धोखाधड़ी ट्रक चुराने के मामले में फरार दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
रतलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इप्का फैक्ट्री के सामने से चुराए गए ट्रक को चुराने वाले एक इनामी आरोपी अशरफ की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही इस वारदात के दूसरे आरोपी कालू उर्फ़ मोहम्मद अली को भी धर दबोचा है। ट्र्क चोरी की इस वारदात के दो आरोपी अभी भी फरार है,जिन्हे जल्दी गिरफ्तार किए जाने का पुलिस ने दावा किया है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा के अनुसार,विगत 12 मई 2019 को फरियादी विजय पिता त्रिवेणीप्रसाद तिवारी नि.महौता थाना शाहपुर जिला रीवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका रिश्ते का भाई वीरेन्द्र कुमार तिवारी आइशर कम्पनी का ट्रक क्र. एमपी 17 जी 2072 लेकर 11 मई 2019 को रतलाम आया था। रतलाम में एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं का नाम रमेश शर्मा बताते हुए उसे मोबाइल पर फोन करके कहा कि इप्का फैक्ट्री से माल भरवा कर रीवा भिजवाना है। उक्त रमेश शर्मा की बात पर विश्वास करके वीरेन्द्र तिवारी इप्का फैक्ट्री जा पंहुचा। वहां पंहुचने पर उसे कथित रमेश शर्मा मिला। रमेश शर्मा ने कहा कि इप्का फैक्ट्री के भीतर आम ट्रक जाना प्रतिबन्धित है,इसलिए रमेश शर्मा ही ट्र्क फैक्ट्री के भीतर लेकर जाएगा और माल लोड करवा कर ट्र्क फिर से वीरेन्द्र तिवारी को सौंप देगा।
उक्त कथित रमेश शर्मा की बात पर भरोसा करके वीरेन्द्र तिवारी ने ट्र्क उस अज्ञात व्यक्ति को सौंप दिया और वह अज्ञात व्यक्ति ट्र्क लेकर फरार हो गया। काफी समय इंतजार करने के बाद घटना की रिपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर दर्ज कराई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहूल कुमार लोढा ने औद्योगिक क्षेत्र थाना और सायबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन इस मामले को सुलझाने के लिए किया। मामले के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी श्री लोढा द्वारा सात हजार रु. के नगद ईनाम की घोषणा भी की गई।
एसपी श्री लोढा द्वारा गठित इस विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से चार वर्ष से फरार आरोपी अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी निवासी उषागंज छावनी थाना संयोगितागंज हाल मुकाम नूरानी मस्जिद के पीछे आजाद नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी कालू उर्फ मोहम्मद अली,शहजाद आलम और रहीम के साथ मिलकर 11 मई 2019 को फरियादी का ट्रक इप्का फैक्ट्री से चुराया था और यह ट्र्क इकराम पिता खालिद नि. दस्तनपुर जिला अकबरपुर (उ.प्र.) को चार लाख रु. में बेच दिया था।
औद्योगिक क्षेत्र पु्लिस ने आरोपी अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी से की गई पूछताछ के आधार पर कालू उर्फ कल्लू उर्फ मोहम्मद अली पिता मकबूल खान पठान 38 नि. देपालपुर हालमुकाम पीथमपुर इन्दौर,को गिरफ्तार कर लिया है। दो गिरफ्तारियों के बाद अब इस मामले में दो अन्य आरोपी शहजाद आलम और रहीम तथा इकराम पिता खालिद नि.दस्तनपुर जिला अकबरपुर फरार है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और इनकी शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद है।
चार साल पुराने इस जटिल मामले को सुलझाने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, प्र.आर. नौसाद खान, आर. विरेन्द्र सिंह, आर. पंकज तथा सायबर सेल से आर. मयंक व्यास की आरोपी को पकडने मे सराहनीय भूमिका रही ।