January 23, 2025

रावटी से रतलाम आ रहे सर्राफा व्यापारी के साथ लूट,मारपीट कर डेढ लाख नगद और चांदी के गहने लूट कर ले गए बदमाश(देखिए लाइव विडीयो)

raoti loot

रतलाम,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। रावटी से रतलाम आ रहे एक सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लट्ठ से मारपीट कर लूट लिया। लुटेरे व्यापारी के पास से डेढ लाख नगद चांदी के आभूषण और मोबाइल आदि छीनकर ले गए। घटना की जानकारी सामने आने के बाद रावटी और शिवगढ पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,रावटी में सोने चांदी का कारोबार करने वाले रतलाम निवासी सत्यनारायण सोनी प्रतिदिन रतलाम से रावटी अपडाउन करते है। रोजाना की तरह सोमवार शाम को श्री सोनी अपनी मोटर साइकिल से मोरवनी रोड से रतलाम लौट रहे थे कि रास्ते में धोलावाड घाट के समीप दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर कुछ व्यक्ति उनके पास पंहुचे और उन पर लाठियों से हमला कर दिया। बदमाशों ने श्री के पास रखे डेढ लाख रु. नगद,करीब 750 ग्राम चांदी के आभूषण और मोबाइल व पर्स इत्यादि छीन लिए और मौके से फरार हो गए। लूट का शिकार बने श्री सोनी ने घायल अवस्था में किसी तरह पुलिस से सम्पर्क किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे।

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक तिवारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए है। पुलिस तत्परता से लुटेरों की खोजबीन में जुटी है।

You may have missed