कारोबार

Samsung Galaxy A56 5G:शानदार फीचर्स वाला Samsung Galaxy A56, AI भी उपलब्ध

Samsung Galaxy A56 5G:Samsung Galaxy A56 5G को कंपनी ने लांच कर दिया है। इस फोन के शानदार फीचर्स लोगों को अपनी तरफ लुभा रहे हैं। इस फोन में एआई फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इस प्रीमियम ग्लास और एल्युमिनियम डिजाइन के साथ लांच किया गया है। बैटरी बैकअप, शानदार डिस्पले के साथ यह फोन लोगो को काफी पसंद आएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 41 हजार 999 रुपये है।


अब तक सेमसंग ने अपनी ए सीरिज के बेहतर फोन मार्केट में लांच किए हैं। इनकी बढि़या परफॉर्मेंस और अच्छे दाम के कारण यह ए सीरिज के फोन अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं। इस सीरिज के फोन यूजर्स को फ्लैग​शिप के पास का अनुभव देते हैं। Galaxy A50 दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स है। अब इसी फोन का लेटेस्ट वर्जन Galaxy A56 5G लांच कर दिया है।


शानदार डिस्पले
इस फोन में जो डिस्पले हैं, वह काफी शानदार है। इस फोन में पंच-होल डिस्पले दिया गया है। 6.52 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2340) रेजुलेशन के साथ यह डिस्पले काफी शानदार अनुभव करवाता है। इसमें सुपर AMOLED पैनल भी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। सैचुरेटेड कलर्स और शानदार कंट्रास्ट संतुलन के साथ चलने के साथ यह फोन एक अलग ही अनुभव देता है। इस फोन को अपग्रेडेड चिप के साथ लांच किया गया है। एआई प्रोसेसिंग और वीडियो या फोटो एडिटिंग जैसे हेवी ड्यूटी वाले कार्य भी यह बेहतरीन ढंग से करता है। इसमें इन-हाउस Exynos 1580 प्रोसेसर है, जो ऑक्टा-कोर सेटअप के साथ मिलता है। इस फोन में 12 जीबी की रेम तथा 256 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें स्टोरेज आप्शन भी उपलब्ध है।


बेजोड़ एआई फीचर्स
इस फोन में एआई के बेजोड़ फीचर्स मिलते हैं। इससे यह फोन लोगों को काफी अच्छा लग रहा है। इस फोन में Circle to Search, AI Object Removal, AI Shadow Removal और Best Shot जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध हैं। यह फीचर्स ऐसे हैं, जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में यह फोन यूजर्स की राह आसान बनाता है।


50 मेगापिक्सल का कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रियर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्स का अल्ट्रा-वाइड लेंस और पांच मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एक शानदार उपलब्धता है। 12 मेगापिक्सल को जो फ्रंट कैमरा है, वह एचडीआर है।


जानदार बैटरी बैकअप
सेमसंग के इस फोन में पांच हजार एमएएच की बैटरी है। इसे 25 वॉल फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 29 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है। इस बैटरी के चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लगता है।

Back to top button