January 11, 2025

रतलाम / धूम धाम से निकली बाबा श्री मोजी शंकर महादेव की शाही सवारी, उज्जैन की भस्म रमैया रही आकर्षण का केंद्र (देखिये वीडियो)

IMG-20230828-WA0014 (1)

रतलाम,28 अगस्त(इ खबर टुडे)। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में सावन के आखरी सोमवार को श्री मोजी शंकर महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई। सवारी में उज्जैन से पधारे भस्म रमैया भक्त मंडल सहित दिल्ली, जबलपुर, और मथुरा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगो को शिवमय किया। शाही सवारी में भक्तो का हुजूम मौजूद रहा।

सावन के आखरी सोमवार को जहा पुरे देश में शिव भक्ति का माहौल था वही रतलाम के माणक चौक क्षेत्र अंतर्गत साहू बावड़ी के समीप स्थित श्री मोजी शंकर महादेव मंदिर से भव्य महाकाल शाही सवारी का आयोजन किया गया। शाही सवारी जिस रास्ते से गुजरी वहा भक्तो द्वारा मंच लगाकर सवारी का फूलो से जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। शाही सवारी में दिल्ली ,मथुरा और जबलपुर के कलाकारो ने अपनी विशेष प्रस्तुति भी दी। वही सवारी में उज्जैन पधारे भस्म रमैया भक्त मंडल आकर्षण का केंद्र रहा। श्री मोजी शंकर महादेव भक्त मंडल ने बताया कि समापन के पश्चात महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

आयोजककर्ता विप्लव जैन ने बताया कि सावन के आखरी सोमवार को शाही सवारी दोपहर तीन बजे श्री मोजी शंकर महादेव मंदिर से प्राम्भ होकर घास बाजार, चौमुखी पूल,चांदनी चौक, तोप खाना, बजाज खाना, गणेश देवरी ,रानी की का मंदिर ,नाहर पूरा ,डालू मोदी बाजार, माणक चौक होते हुए पुनः श्री मोजी शंकर महादेव मंदिर पर सवारी का समापन हुआ। सवारी में भाजपा शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रह्लाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र लुनेरा, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, के के सिंह कालूखेड़ा, निमिष व्यास, राजपूत करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान, युवा मोर्चा के गौरव मूणत, सत्यजीत, जयेश, चिराग, आयुष, रविंद्र, सहित भाजपा नेता और बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।

You may have missed