Loot Exposed : गिरवर माता के दर्शन करने गए तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, दोस्तों ने ही दोस्त को लूटने की बनाई थी प्लानिंग,लूट करने वाले छ: आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के शिवगढ थानाक्षेत्र अन्तर्गत गिरवर माता के पहाड के नीचे तीन दोस्तों के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट की प्लानिंग करने वाले उन्ही में शामिल थे,जो घूमने गए थे। पुलिस ने लूट में शामिल सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवरात और वाहन बरामद कर लिए है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी कार्तिक,सेंकल सेन और अनीष ने शिवगढ थाने पर पंहुचकर बताया कि वे तीनो 25 दिसम्बर को गिरवर माताजी मन्दिर के दर्शन करने स्कूटी से पंहुचे थे। सुबह करीब साढे पांच बजे गिरवर माताजी की पहाडी के नीचे तीन अज्ञात व्यक्तियों नें उनके साथ मारपीट कर लूटपाट की गई। लुटेरे सोने का कडा.सोने की अंगूठी,चांदी की चैन,चांदी का लाकेट और मोबाइल छीन कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी ग्र्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी। पुलिस अधिकारियों नें लूट के शिकार हुए तीनों दोस्तों से अलग अलग पूछताछ की तो तीनों के बयानों में काफी फर्क था। फरियादियों के बयान शकास्पद होने से पुलिस ने तीनों से गहन पूछताछ की और इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारी एकत्र की गई।
जांच में पुलिस को पता चला कि उक्त घटना में फरियादी सेंकल सेन ही घटना का मास्टर माइण्ड है। जिसने अपने दोस्त कुणाल के माध्यम से तीन अन्य दोस्त यश पण्डित,प्रांजल कौशल,कुणाल और एक नाबालिग लडके को साथ लेकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। सेंकल सेन ने अपने ही साथियों की मदद से दोस्त व खुद के साथ लूट की ïवारदात करवाई और किसी को सन्देह ना हो इसके लिए खुद के साथ भी मारपीट करवाई। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर उसने सारी वारदात का पर्दाफाश कर दिया। आरोपियों से लूट का मश्रुका सोने का कडा, सोने कि अंगुठी, चांदी कि चैन, चांदी कि अंगुठी, चांदी का लॉकेट व नगदी तथा घटना मेंप्रयक् हथियार व वाहन को मेमो, के आधार पर जप्त किया गया।
जप्त मश्रुका
- एक सोने कडा किमती 1,40,000 रूपये, एक सोने की अंगुठी 60,000 रूपये, एक चांदी अंगुठी 1000 रूपये, चांदी की चैन 4500 रूपये, एक धारदार चाकु 300 रूपये , एक मोटर सायकिल किमती करीब 35000 रू.. एक स्कूटी किमती करीब 80,000 रू. नगदी- 9,000 रुपए
कुल जप्त मशरूका कीमती – 3 लाख 57 हजार 300 रूपये
गिरफ्तार आरोपी
- सेंकल पिता संतराम सेन 18 वर्ष निवासी ओल्ड रेलवे कॉलोनी रतलाम
- अनिष पिता अनिल कुमार 18 वर् निवासी न्यूग्लोबल सिटी रतलाम
- प्रांजल पिता दिपक कौशल उम्र 18 वर्ष निवासी रेल नगर रतलाम
- कुणाल पिता प्रषजवल पाण्डे 18 वर्ष ओल्ड रेलबे कॉलोनी
- यश पिता दीपक पपिडत उम्र 19 वर्ष निवासी रेल नगर
- 17 वर्षीय नाबालिक
सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यंवाही में थाना प्रभारी शिवगढ निरी. अर्जुन सेमलिया, उनि.आर.सी.खडिया, प्रधान आर.859 गबरु खडिया, प्रआर.81 जितेंद्र, म. प्र आर अनीता राठौर, आर.289 रवि चन्देल, आर.468 रमेश सोलंकी,आर.670 मनीष, आर.762 शैलेन्द्रपांचाल, आर.,1019 राकेश मोहनिया, आर 98 नितेश नलवाया, आर 834 जितेंद्र प्रसाद, म.आर. पुष्पा निनामा, आर.371 नरेंद्रसिंह पावरा(थाना आई ए रतलाम), आर.270 राजेश प्रजापति (थाना आई ए रतलाम), सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।