December 26, 2024

Ratlam news : बिरियाखेडी में विधायक निधि से बनेगी मुक्तिधाम की सडक

IMG_9065

रतलाम,22फरवरी(इ खबर टुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप ने बिरियाखेडी में मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम तक सडक निर्माण के लिए 12 लाख 92 हजार रूपए की स्वीकृति दी है। इसका पत्र उन्होंने मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित के नैतृत्व में आए क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मंडल को सौंपा। यह राशि विधायक निधि से दी जाएगी।

पत्र देने के दौरान मंडल अध्यक्ष पुरोहित के साथ धर्मेन्द्र सिंह देवडा, जयेश वसावा, हीरालाल सीरवी, उंकार सिरवी, संतोष बैरागी, विवेक शर्मा, मोहनलाल सिरवी, सौभाग्यमल कोठारी, चेतना पाटीदार,शंकरलाल सिरवी, करण ठाकुर, नरेंद्र सोलंकी, कन्हैयालाल टांक, शंकरलाल पडियार, निलेश सिरवी, प्रवीण सिरवी, शेखर प्रजापत, दीपक प्रजापत, अभय शर्मा, धन्नालाल पुरोहित एवं दिनेश पटेल आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds