December 24, 2024

सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के स्थापना दिवस पर महा सुंदरकांड का अनुष्ठान हुआ संपन्न

index

रतलाम ,15 जनवरी (इ खबर टुडे)। सनातन सोशल ग्रुप रतलाम ने अपना स्थापना दिवस 14 जनवरी 2021 को रतलाम के प्रमुख सुंदरकांड मंडलों द्वारा गोपालजी के बड़ा मंदिर माणक चौक पर अखंड ज्ञान आश्रम के देवश्री प्रभुजी गुरुजी के सानिध्य में महा सुंदरकांड का अनुष्ठान कर मनाया गया ।

उक्त जानकरी देते हुए अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने बताया की हमारा मुख्य उद्देश्य बिखरे हुए सनातन समाज को संगठित करना एवं आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति से अवगत कराना ।

कार्यक्रम में शैलेंद्र डागा ,बजरंग पुरोहित , अनील झालानी ,मनोहर पोरवाल ,पवन सोमनी, कैलाश झालानी ,अशोक यादव ,राजू हाकी ,हितेश कामरेड , राजेश महेश्वरी, महेंद्र भरकुंदिया ,डाँ कमल तिवारी,राजेंद्र सोनी, दिनेश तिवारी ,मोहन राठौड ,बालमुकुंद चावड़ा ,झमकजी ,विजय उपाध्याय ,हरीश मेहता,चेतन पंडित, अजय मेहता ,गोविंद राठौड़ , हितेश पुरोहित,तेज कुमार सोलंकी, महेश सोनी,प्रसून परसाई ,रामचन्द्र मालक,राजेंद्र चौहान और क्षेत्र मैं निवासरत माता और बहने भी उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन बद्रीलाल परिहार ने किया और आभार गोपाल शर्मा ने माना ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds