रेल न्यूजशहर-राज्य

रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, होली के बाद काम पर लौटने वालों के लिए फायदेमंद

The railway ran a special train, beneficial for those returning to work after Holi.

पहले होली पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई थी। अब घर से वापस काम पर जाने वाले लोगों के लिए भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे ने बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं।


दूसरे राज्यों से बिहार गए लोग अब वापसी की तैयारी में हैं। इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी।


दानापुर मंडल के ADRM आधारराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुखद और सुर​क्षित यात्रा को लेकर वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह दलालों से सावधान रहें और केवल आधिकारिक माध्यमों से टिकट बुक करवाएं।


इन रुटों पर चलेंगी विशेष ट्रेन
रेलवे ने बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेन सीमित दिनों के लिए चालू रहेंगी। इसके बाद बंद हो जाएंगी। बरौनी (BJU) से आनंद विहार (ANVT) के लिए 17 मार्च को ट्रेन संख्या 04019 (BJU-ANVT SPL) चलेगी। दरभंगा (DBG) से दिल्ली (DLI) के लिए 15 मार्च और 19 मार्च को ट्रेन संख्या 04011 (DBG-DLI SPL) चलेगी। गया (GAYA) से दिल्ली (DLI) के लिए 15 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन संख्या 03697 (GAYA-DLI SF EXPRESS SPL) हर दिन चलेगी। दानापुर (DNR) से अहमदाबाद (ADI) के लिए 18 और 25 मार्च को ट्रेन संख्या 09418 (DNR-ADI HOLI SPECIAL) चलेगी। दानापुर से मुंबई (LTT) के लिए 16 और 18 मार्च को ट्रेन संख्या 01010 (DNR-LTT SPL) निर्धारित है। जयनगर (JYG) से आनंद विहार (ANVT) के लिए 18 मार्च को ट्रेन संख्या 04013 (JYG-ANVT SPL) चलाई जाएगी।


गया और पटना के बीच विशेष ट्रेन
बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन से गया रूट पर एक स्पेशल फास्ट ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन शाम 6:10 बजे पटना से रवाना होगी और सुबह 9:20 बजे पटना पहुंचेगी। इसके अलावा, सुबह 10:30 बजे पटना से जाने और शाम 5:10 बजे लौटने के लिए भी एक डे-ट्रिप ट्रेन उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। लोगों का ध्यान रखते हुए रेलवे ने यह विशेष सुविधा दी है ताकि यात्री अपने निर्धारित स्थान पर बिना किसी विलंब के पहुंच सकें।

Back to top button