रेलवे ने बढ़ाए चार ट्रेनों के फेरे, छुट्टियों में लोगों को होगा लाभ

रतलाम। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गर्मियों की छुट्टियों के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। यह सभी ट्रेन रतलाम रेलमंडल से होकर गुजरती हैं। इनमें बांद्रा टर्मिनस-अजमेर वीकली स्पेशल ट्रेन अब 30 जून तक चलेगी। इसके अलावा अजमेर-दौंड वीकली स्पेशल ट्रेन अब 27 जून तक चलेगी।
रतलाम रेलमंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फैसला लिया गया है। इसमें चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि ब्रांदा टर्मिनस-अजमेर वीकली स्पेशल ट्रेन 09622 नंबर 30 जून तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09621 जो अजमेर-ब्रांदा टर्मिनस वीकली स्पेशल है, 29 जून तक चलेगी। वहीं 26 जून तक ट्रेन नंबर 09625 अजमेर दौंड वीकली स्पेशल चलेगी। ट्रेन नंबर 09626 दौंड-अजमेर वीकली स्पेशल 27 जून तक जारी रहेगी। ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर वीकली स्पेशल 25 जून तक चलती रहेगी। ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली स्पेशल 26 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साई नगर शिर्डी वीकली स्पेशल 28 जून तक चलती रहेगी। इसके अलावा 04716 साईं नगर शिर्डी बीकानेर वीकली स्पेशल 29 जून तक चलेगी।
कुछ से रुट भी बदले गए
अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल वाया अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम 30 अप्रैल तक चलती रहेगी। इसके अलावा सोलापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल वाया रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर 24 अप्रैल तक चलती रहेगी।