ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे ने 52 ट्रेनों को किया रद, प्रयागराज जाने वालों पर पड़ेगा असर

प्रयागराज महाकुंभ के बाद रेलवे ने अपने लंबित पड़े कार्य को जल्द पूरा करने का सिलसिला शुरू कर दिया हैं। रेलवे विभाग ने इन कामों को पूरा करने के लिए ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है या उनके रुट में बदलाव किया जा रहा हैं। लखनऊ मंडल में रेलवे विभाग ने काम को पूरा करने के लिए 52 ट्रेनों को रद कर दिया और काफी ट्रेनों के रुट में बदलाव कर दिया हैं। गोरखपुर से गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच में तीसरी लाइन के प्री-एनआई एवं एनआई कार्य होना हैं।

इसके चलते रेलवे विभाग ने इस रुट पर चलने वाली ट्रेनों को रद करना पड़ा हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रुट को बदलाव कर दिया हैं। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में ट्रेन नंबर 12538-37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 और 30 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 11037 पुणे -गोरखपुर 17 अप्रैल और दो मई व ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर-पुणे 19 अप्रैल और तीन मई को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 15004 चौरीचौरा 26 अप्रैल से तीन मई और वापसी में ट्रेन नंबर 15003 चौरीचौरा 27 अप्रैल से चार मई को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को रेलवे ने बदला रुट

रेलवे विभाग ने जहां लाइन का काम के चलते ट्रेनों को रद किया हैं, वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया हैं। ट्रेन नंबर 22549-50 गोरखपुर-प्रयागराज 27 अप्रैल से दो मई तक, ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली 12 अप्रैल से तीन मई तक तक

, 02563 बरौनी-नई दिल्ली 12 अप्रैल से तीन मई, 02564 नई दिल्ली-बरौनी 12 अप्रैल से दो मई, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 13 अप्रैल से तीन मई तक प्रयागराज होकर नहीं चलेगी।

Related Articles

Back to top button