May 19, 2024

Ratlam news : पेसा एक्ट कानून की जानकारी देने का सिलसिला जारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम,02 फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में शासन द्वारा मध्य पूर्ण रुप से लागू पेसा एक्ट की जानकारी जिले के जनजाति क्षेत्रों में आम लोगों को उपलब्ध कराने और जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य निरंतर जारी है।

इस कड़ी में सैलाना जनपद पंचायत के ग्राम आम्बापाडा में पेसा एक्ट कानून की जानकारी दी गई एवं समितियां बनाई गई। इस दौरान गांव के सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं गांव के प्रधान सरपंच शंकाबाई मईडा, सचिव मोतीलाल भावर, गांव के अध्यक्ष नागजी भाई व कनीराम मईडा, कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू की छात्रा सोनू निनामा और एमएसडब्ल्यू के छात्र पंकज निनामा द्वारा गांव के बाशिंदों को पेसा एक्ट पर जानकारी दी गई।

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद
महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना श्री अनिल जैन ने बताया कि जिले के ग्राम सेजावता में आंगनवाडी क्रमांक 2 के लिए कार्यकर्ता, सेजावता क्रमांक 2 में सहायिका, अमलेटा क्रमांक 2 में सहायिका, डेलनपुर क्रमांक 1 में सहायिका, ग्वालटोली में सहायिका, बरबोदना क्रमांक 1 में सहायिका, बरबोदना क्रमांक 1 में सहायिका तता सेमलपाडा में सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 23 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है। अधिक जानकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02, नरसिंह वाटिका लक्कडपीठा रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।

फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पधारी हित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2023 के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पदाभिहित किया गया है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले की सभी जनपद पंचायतों के लिए संबंधित एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds