उज्जैन

Ujjain airport: उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की प्रक्रिया हुई पूरी, जल्द भरेंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ाने

New airport MP update: मध्यप्रदेश को जल्द ही उज्जैन में एयरपोर्ट की सुविधा मिलने वाली हैं। उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की सभी प्रक्रियां पूरी कर ली हैं। उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए फ्लाई भारती के साथ सरकार ने समझौता किया हैं। उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने पर 750 करोड़ रूपये का निवेश होगा।

यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उज्जैन से हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए कंपनी प्रधान एयर के साथ समझौता हुआ। जहां पर उज्जैन व राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी। इसमें 150 करोड़ रूपये का निवेश होगा।

इसके अलावा एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच के साथ भोपाल में मेंटीनेंस रिपेयर एण्ड ऑपरेशन (एमआरओ) की स्थापना के लिए सरकार के साथ समझौता हुआ हैं। इसमें प्रथम चरण में 500 करोड़ रूपये के निवेश की संभावना है। एक एमओयू एडिमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग इन्सट्रीट्यूट के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने किया है।

आबुधाबी व बैंकाक के लिए शुरू होगी विमान

मध्यप्रदेश सरकार ने देश व विदेश के लिए फ्लाइट चलाने के लिए कंपनियों के साथ समझौता किया हैं। इसमे एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ अंतरराष्ट्रीय विमान चलाने का समझौता हुआ। इसके अलावा पांच अन्य कंपनियों के साथ भी समझौता किया गया हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ हुए समझौते के तहत अंतरराष्ट्रीय रूट इंदौर से आबुधाबी, इंदौर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके अलावा इंदौर से पटना, इंदौर से कोच्ची, इंदौर से वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू करने का समझौता हुआ हैं।

केंद्रीय मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी प्रदेश के विकास का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के नागरिकों की तरह स्वच्छता को संस्कार में शामिल करना होगा। उन्होंने बताया कि इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ही ग्रीन सिटी बनाया जाएगा।

इंदौर में आगामी पांच साल में ढाई करोड़ पौधे लगाकर तापमान 4 डिग्री तक कम करने का लक्ष्य है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसी पॉलिसियाँ बनाई जा रही है कि शहर का विकास हो, प्रदेश का विकास हो और निवेशक का भी विकास हों।

Related Articles

Back to top button