कारोबार

Government loan scheme: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बिना किसी गारंटी 20 लाख रुपए तक देता है लोन, जाने अप्लाई करने का तरीका

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बिना किसी गारंटी 20 लाख रुपए तक देता है लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना:छोटे दुकानदारों ,छोटे सत्र पर उद्यमियों या स्थापित व्यापारियों का काम शुरू करना, छोटे कारोबारियों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में बिना किसी गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ली गई रकम को चुकाने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है। इस समय प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत होमस्टे के लिए भी कर्ज ले सकते हैं। जिसे बिजनेस के लिए लोन लेना है उसका प्लान होना चाहिए, इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलती है, साइबर अपराधी कम ब्याज सब्सिडी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं ऐसे में आज हम आपको मुद्रा लोन कहां और कैसे मिलता है , जाने इसका पूरा प्रोसेस।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में जरूर के अनुसार तीन प्रकार के लोन मिलते हैं

  1. शिशु लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु लोन में अधिकतम 50000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है यह स्कीम उन लोगों के लिए बनाई गई है जो बुटीक जैसे घरेलू काम करने की योजना बना रहे है और उन्हें फिलहाल कम फंड की जरूरत है।
  2. किशोर लोन: इस स्कीम के तहत 50 हजार से 500000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है यह स्कीम उन लोगों के लिए मान्य है जो पहले ही बिजनेस शुरू कर चुके हैं परंतु उसे विस्तार देने के लिए कुछ और पैसों की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।
  3. तरुण और तरुण प्लस लोन: तरुण स्कीम के अंदर 5 से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है और तरुण प्लस में 10 से 20 लाख रुपए तक का लोन आप ले सकते हैं तरुण प्लस में उन लोगों के लिए है जिन्होंने तरुण स्कीम का लोन सफलतापूर्वक चुकाया हो.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड ,और बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

लोन लेने के लिए व्यक्ति बैंक या एनबीएफसी से संपर्क कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पर ब्याज दर

मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर न्यूनतम 9.30% से शुरू होती है। हालांकि वास्तविक दरें बैंक या लोन देने वाली अन्य संस्थाओं पर निर्भर करती हैं। बिजनेस प्लान और इस लोन के लिए आवेदन करने वाले उद्यमी का क्रेडिट रिकॉर्ड किस तरह का है, यह ब्याज दर तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत किन्हे मिलता है कर्ज

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत जो व्यक्ति मैन्युफैक्चरिंग, बिजनेस, रिटेल स्टोर खोलने, सर्विस सेक्टर के सभी छोटे उद्यमी इस स्कीम के तहत लोन से पूंजी जुटा सकते हैं। हालिया बजट में इसमें ‘होम स्टे’ भी जोड़ दिया गया है। सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, आर्किटेक्ट, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स जैसे पेशेवर भी इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में आवेदन करने का ऑनलाइन तरीका

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की अधिकारिक वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर जाएं। जिस कैटेगरी के तहत लोन लेना है, उस पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें।
पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें। फार्म को सही तरीके से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें।

इस फॉर्म को नजदीकी बैंक या माइक्रोफाइनेंस ब्रांच में जाकर जमा करें।

सारे डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा। इस प्रक्रिया में 15 दिन तक लग सकते हैं।

हेल्प लाइन नंबर 18001801111

Related Articles

Back to top button