November 20, 2024

MP Election: आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं, शाम 6 बजे से बंद हो जाएगी शराब दुकानें

भोपाल,15नवम्बर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मतदान के 48 घंटे पहले सभी बाहरी नेताओं को क्षेत्र से जाने के निर्देश दिए गए है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार जनसंपर्क कर सकेंगे।

आज शाम 6 बजे के बाद किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, जुलूस, ध्वनिविस्तारक यंत्रों का उपयोग, संभाएं करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आज अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ संभाएं कराएंगे।

भाजपा नेताओं के भी ताबड़तोड़ रैली
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेतृत्व 15 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोकनगर, भोपाल व छिंदवाड़ा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना, जबलपुर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस छिंदवाड़ा, रामलाल रौतेल एवं उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल जी महाराज बालाघाट, बैतूल व धार की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

खरगे की भोपाल में दो जनसभा
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 11.20 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक बैतूल जिले के आमला, दोपहर 1.30 बजे भोपाल के बैरसिया में खुलीलाल मैदान, दोपहर 3.20 बजे भोपाल के तुलसी नगर के अंबेडकर ग्राउंड में जनसभा करेंगे। वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 11.20 बजे दतिया के किलो चौक, दोपहर 2.50 बजे सीधी जिले के चंदवही में जनसभा करेंगे। इसके अलावा पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में लगातार पांच जनसभा को संबोधित करेंगे।

आज शाम से मतदान समाप्ति तक शराब दुकानें बंद रहेगी
प्रदेश में बुधवार शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे। इस दौरान जिले में संचालित शराब दुकानें, बार सभी बंद करेंगे।

शाम 7 बजे से 6 बजे तक होगी मतदान प्रक्रिया
प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

यहां दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी
प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसमें बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 108-बैहर (अ.ज.जा.), 109-लांजी और 110 -परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 105-बिछिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के-47 मतदान केंद्रों पर, 107-मंडला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 मतदान केंद्रों तथा डिण्डोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-104 डिण्डोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।

You may have missed