IPL Today Match: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा आज आईपीएल करना नोवां मैच, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

IPL Today Match atch: आईपीएल सीजन 2025 का नोवां मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के 18वें सीजन का यह मुकाबला आज गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पाठकों को बता दें कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुके हैं।
इस सीजन में यह दोनों टीमें अपना पहला मैच खेल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स से हुए मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुन्य पर आउट हो गए थे। ऐसे में दर्शक अब इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
आईपीएल सीजन 2025 की पहली जीत हासिल करने के लिए खेलेंगी दोनों टीम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे होने जा रहे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन के नोवें मैच में दोनों ही टीमें आईपीएल सीजन 2025 में पहली जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी।
इस दौरान दोनों ही टीमों में दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
क्योंकि गुजरात टाइटंस में जोस बटलर, शुभमन गिल, सांई सुदर्शन जैसे बैट्समैन मैदान पर अपना दम-खम दिखाते हुए नजर आएंगे तो वहीं मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बैट्समैन सहित हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। वही बोलिंग में गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से राशिद खान और मुंबई इंडियंस की तरफ से दीपक चाहर अपना दम दिखाएंगे।
इस प्रकार रहेगी मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेईंग 11 की बात करें तो इस टीम में आज सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल, ट्रेंट बोल्ट, एस राजू, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और विग्नेश पुथुर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस प्रकार रहेगी गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
गुजरात टाइटंस की आज खेले जाने वाले मुकाबले में संभावित प्लेइंग इलेवन टीम की बात करें तो इस टीम में शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड / ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया,
राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कगीसो रबाडा,
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।