May 18, 2024

RATLAM MURDER: धोलावड़ के जंगल में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझी ,अवैध संबध के चलते की गई थी हत्या ,दो आरोपी गिरफ्तार

तलाम ,01 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोलावड़ के जंगल में युवक की हत्या कर उसकी लाश फेंकने के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही हत्या के पीछे की वजह अवैध संबध की बात भी सामने आई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को नवीन कण्ट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने बताया की रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोलावड़ रोड के किनारे जगल में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची रावटी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो जांच के दौरान मृतक की पहचान वालचन्द्र पिता भीलजी डोडियार 26 वर्षीय निवासी पाड़ल्या जोतपुरा थाना बाजना के रूप हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह बाकरवाल दवारा टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा जांच के दौरान पुलिस को मृतक के अवैध संबध की जानकारी मिली। थाना बाजना रतलाम अपनी प्रेमिका से बातचीत होने उससे मिलने के लिए ग्राम भूरीघाटी गया था। जहा रात्रि में 8:00 बजे करीब अपनी प्रेमिका से मिलने पर प्रेमिका के पति राजेश पिता बेहरिंग मईड़ा द्वारा वालचंद और उसकी पत्नी को मिलते हुए देख लिया था। जिससे राकेश काफी आक्रोशित हो गया और उसने वालचंद के गुप्तांग पर दराते से हमला कर दिया।

घायल अवस्था में वालचंद गेहूं के खेत की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर रहे हैं राजेश ने वालचंद को पकड़ लिया और दराते से उसका गला काट दिया। वालचंद की हत्या होने के बाद आरोपी राजेश ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने ही गांव के निवासी विकास पिता रसिया की मदद ली। दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक की लाश के सर की ओर प्लास्टिक की थेली बांध कर मृतक को उसी की मोटर सायकल से धोलावाड़ डेम के पास फेक दिया।

आरोपियों ने मृतक के ऊपर उसका दो पहिया वाहन रख कर फरार हो गए। आरोपियों ने अपने गांव पहुंचने के लिए वही गांव के एक नाबालिक बालक को मोटरसाइकिल से रावटी लेने को बुलाया और आरोपियों ने मृतक का मोबाइल बालक को तोड़ कर फेकने के लिए दे दिया। पुलिस ने मामले में अपचारी बालक को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस ने वॉलचंद की हत्या में आरोपी राजेश मईडा विकास मईडा और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए दराते, आरोपियों के कपड़े, मृतक की हत्या के स्थान की मिट्टी, और मृतक का टूटा हुआ मोबाइल जप्त कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds