Murder Exposed : रावटी में हुई हत्या चौबीस घण्टों के भीतर उजागर, मामूली विवाद में नाबालिग बच्चों ने की थी युवक की हत्या
रतलाम,12 जून (इ खबरटुडे)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र में रविवार को मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले का पुलिस ने चौबीस घण्टों के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या मामूली विवाद के चलते दो नाबालिग बच्चों ने की थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है। मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को दस हजार रु. के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी दी। एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि रविवार सुबह रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम कुडी का टापरा में वालचन्दर डोडियार के कुए के पास एक अज्ञात युवक की अर्धनग्न लाश पाई गई थी। उक्त लाश का मुंह कुचला हुआ था जिससे प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री बहुगुणा और एएसपी राजेश खाखा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को मृतक की शिनाख्त करके हत्या में लिप्त आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस की तत्परता के चलते जल्दी ही मृतक की शिनाख्त हो गई। मृतक ग्राम भग्गासेलोद थाना रावटी का निवासी सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन गेहलोद था। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब उसकी हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए अपने तंत्र का उपयोग किया तो जल्दी ही पुलिस को घटना में लिप्त आरोपियों के सुराग हाथ लग गए। पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि दो नाबालिग बच्चे अंतिम समय में मृतक सुरेश के साथ थे। जब इन दोनो बच्चों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों ने युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में नाबालिग बच्चों ने बताया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद उक्त दोनो आरोपियों ने मृतक के साथ शराब पी थी। शराब पीने के दौरान दोनो आरोपियों का किसी मामूली बात को लेकर मृतक से विवाद हुआ और विवाद के दौरान मृतक ने एक बालक को थप्पड जड दिया। इसी से क्रोधित होकर आरोपियों ने मृतक के चेहरे पर भारी पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। नाबालिग आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से मृतक के चेहरे पर कई बार पत्थर पटका जिससे कि उसकी शिनाख्त ना हो सके।
पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनो नाबालिग आरोपियों से घटना के समय पहने गए रक्तरंजित कपडे, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
उपरोक्त अज्ञात हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने और विधि विरुद्ध बालको की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रावटी पी.आर.डावरे , थाना प्रभारी शिवगढ उनि अमित शर्मा, उनि.प्रहलाद डिण्डोर , उनि.रामसिंह खपेड, उनि.दुलेसिंह डामर, उनि.जितेन्द्र चौहान (सायबर सेल प्रभारी ) , सउनि सोबान सिंगाड , प्रआर.706 आतीष धानक,प्रआर.414 विदेशसिंह प्रआर.465बद्रीलाल, प्रआर.मनमोहन शर्मा (सायबर सेल रतलाम ), आर.475महेश मईडा ,आर.1200 पदमसिंह ,आर.637देवेन्द्र गामड ,आर 289 रवि चंदेल, आर.672 शादब,आर.634 देवेन्द्र शर्मा ,आर.1103 विजयपालसिंह , आर.विपुल भावसार (सायबर सेल रतलाम ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस टीम को दस हज़ार रु का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।