September 28, 2024

सर्वाधिक दुर्गम यात्रा है “श्रीखंड महादेव” यात्रा,इस बार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी यात्रा,यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार तैनात होगी एसडीआरएफ,रतलाम से जाएगा चार सदस्यीय दल

निरमंड (कुल्लू) ,20 जून (इ खबर टुडे)। भारत की सर्वाधिक दुर्गम धार्मिक यात्रा श्रीखंड कैलाश यात्रा इस बार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड अनुभाग में पड़ने वाला श्रीखंड महादेव लगभग साढ़े अठारह हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर है और वर्ष में एक बार केवल पंद्रह दिनों के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस अत्यंत दुर्गम और साहसिक यात्रा में इस बार रतलाम भारत भक्ति संस्थान का चार सदस्यीय दल भी शामिल होगा।

श्रीखंड महादेव यात्रा के आयोजन को लेकर श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक बुधवार को निरमंड के समिति हॉल में हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा एवम उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, ने की। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों. यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल. जुआगी के टैंट व्यापारियों के साथ श्री खंड यात्रा को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार यात्रा 14 से 27 जुलाई तक तक चलेगी । यात्रा ट्रस्ट की बैठक ,में एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह. यात्रा ट्रस्ट के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर. गोविंद प्रसाद शर्मा .तहसीलदार जय गोपाल शर्मा. डीएसपी चंद्र शेखर कायथ. अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण संजय शर्मा. डीएफओ चमन रॉय. अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग किशोर शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि . टैंट व्यापारी और श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे ।

यात्रा की तैयारियों में जुटे एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने इ खबर टुडे को बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें बेस कैंप सिंह गाड. बेस कैंप थाचड़ू. कुनशा. भीम द्वार . और यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में प्रशासन द्वारा बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे । इसमें सैक्टर मजिस्ट्रेट और उनके साथ पुलिस अधिकारी / इंचार्ज की नियुक्ति की जायेगी। इन बेस कैंप में मेडिकल स्टाफ. राजस्व विभाग और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी।

एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री खंड यात्रा हेतू ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। जो जल्दी ही एक्टिवेट किया जायेगा। श्री सिंह के मुताबिक इस यात्रा में इस बार करीब दस हज़ार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस यात्रा में देश भर के श्रद्धालु शामिल होते है।

श्री खंड महादेव की इस दुर्गम यात्रा में इस बार भारत भक्ति संस्थान का चार सदस्यीय दाल भी शामिल होगा। इस साहसिक अभियान में रतलाम से पत्रकार तुषार कोठारी,अभिभाषक दशरथ पाटीदार,प्रकाश राव पंवार और मंदसौर के पत्रकार आशुतोष नवाल शामिल होंगे। यात्रा दल,श्रीखंड महादेव यात्रा के शुरूआती दिनों में ही यात्रा प्रारम्भ करेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds