December 25, 2024

Online fraud/रतलाम :MPEB में पदस्थ सहायक यंत्री के साथ 40 हजार की ऑनलाइन ठंगी

fraud logo

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के सभी थानों में लंम्बे समय से ऑनलाइन ठंगी के मामले समाने आ रहे है। ठंगी को अंजाम देने वाले अपराधी नये-नये हतकंडे अपना रहे है। वर्तमान में रतलाम शहर में ऑनलाइन ठंगी का अब तक का सबसे रोचक मामला समाने आया। जहा आरोपी ने दो लोगो की फोन पर हुई बात का फ़ायदा उठाकर 40 हजार की ऑनलाइन ठंगी को अंजाम दे दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठंगी की वारदात पावर हॉउस रोड :स्थित MPEB में पदस्थ सहायक यंत्री रामनारायण पिता राजेश पहारिया 35 वर्षीय निवासी लोकेन्द्र विहार अपार्टमेंट बैंक कॉलोनी रतलाम के साथ हुई है। फरियादी रामनारायण ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की दोपहर मेने यूपी में रहने वाले मेरे ससुर राजेंद्र महोवा से मेरे अकाउंट में पैसे भेजने की बात की थी। जिस पर मेरे ससुर राजेंद्र ने कहा आप अपने बैंक की जानकारी मुझे भेज दीजिये में रूपये जमा करवाता हु। इसके बाद मेरी पत्नी ने उसके नम्बर से मेरे ससुर राजेंद्र जी के व्हॉटअप पर मेरे बैंक खाते के चेक की फोटो सेंड की । इसके बाद में घर से ऑफिस के लिए निकल गया।

इस पुरे वाक्ये के बाद मेरी पत्नी के फोन पर 97707390449 नंबर से शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया और मेरी पत्नी से बोला कि में इंदौर से बोल रहा हु। आपके पिता राजेंद्र जी ने मुझे आपको रूपये भेजना को बोला है। शर्मा नामक युवक ने मेरी पत्नी के व्हॉटअप पर एक 39,999 रूपये लिखी हुई लिंक सेंड की ,लेकिन मेरी पत्नी का बैंक अकाउंट फोन-पे से जुड़ा हुआ नहीं था। जिसकी वजह से रूपये ट्रांसफर नहीं हुए । जिसके बाद मेरी पत्नी ने शर्मा नामक युवक से कहा कि इस विषय में आप मेरे पति से बात करिये।

मेरी पत्नी ने शर्मा का नम्बर मुझे भेजा और बात करने को कहा। जिसके बाद मेने दिये नम्बर पर कॉल किया। जिस पर शर्मा नामक युवक ने मेरे ससुर जी का परिचय देते हुए कहा कि में आपको रूपये सेंड करता हु। फरियादी रामनारायण ने युवक से कहा कि आप मेरे एचडीऍफ़सी बैंक के खाते में रूपये जमा करवा दीजिये। जिस पर युवक ने कहा कि मेरा बिजनेस अकाउंट है तो सीधे आपके के फोन-पे पर रूपये ट्रांसफर कर देता हु। उसके बाद युवक ने मेरे नंबर पर फोन पे की
39999 की लिंक भेजी। जिस पर जैसे ही मैंने क्लिक किया तो मेरे खाता क्रमांक 3093 948 9036 एसबीआई ब्रांच शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर से कट गए। उसके बाद युवक ने अपना नम्बर बंद कर लिया।

अपने साथ हुई टंगी का पता चलने पर फरियादी रामनारायण ने अपने ससुर से बात की तो उनका कहा था कि मेने किसी भी व्यक्ति को फरियादी के नंबर नहीं दिए और ना ही किसी को पैसे भेजने को कहा। उक्त मामले में फरियादी रामनारायण को शंका है की किसी व्यक्ति द्वारा उनके परिवार के मोबाईल टेप कर रहा है। जिसके कारण अज्ञात व्यक्ति को फोन पर हुई लेन देन की बात की जानकारी मिली।

मामले में फरियादी रामनारायण ने स्टेशन रोड थाने पर पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने रामनारायण की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कार्यवाही प्राम्भ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds