April 25, 2024

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों हेतु विधायक तथा कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण किया

रतलाम,01अप्रैल (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 8 अप्रैल को प्रस्तावित शहर आगमन के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को प्रातः विधायक चैतन्य काश्यप, राजेंद्र सिंह लुनेरा तथा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया जहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद दोपहर में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार तथा विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को लेकर स्थल निरीक्षण किए गए।

विधायक श्री काश्यप, कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा तथा अधिकारियों द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया जहां पर महिला सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। स्टेडियम के अंदर के भाग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा विद्युत वितरण कंपनी को कुछ पोल हटाने के निर्देश दिए गए। स्टेडियम मार्केट से लगे हिस्से में निर्गमन द्वार बनाने के लिए नगर निगम के आयुक्त श्री ए.पी. सिंह गहरवार को निर्देशित किया गया। ग्राउंड में बैठक व्यवस्था, कुर्सियों का इंतजाम, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, ग्रीन रूम निर्माण, सफाई इत्यादि के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास हेतु स्थल चिन्हित किया गया। व्यवस्थाओं के संबंध में विधायक तथा कलेक्टर द्वारा गहन चर्चा की गई। विधायक तथा अधिकारियों द्वारा स्थानीय आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया जहां पर प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री का संवाद होगा। इसके अलावा बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एसडीएम संजीव पांडे, निर्मल कटारिया, मनोहर पोरवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री मोहम्मद हनीफ शेख, सुरेश व्यास, जी.के. जायसवाल, श्याम सोनी, उपायुक्त विकास सोलंकी, अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरेश वर्मा, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक, सीएसपी हेमंत चौहान, एनआरएलएम जिला प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds