December 28, 2024

मरीज बनकर आए थे बदमाश ने डॉक्‍टर की गोली मारकर की हत्‍या

gun

इंदौर,28 दिसंबर (इ खबर टुडे)। परदेशीपुरा में हुए कत्ल के बाद कुंदन नगर में भी डाॅ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश डाॅक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे।उपचार के बाद बदमाशों ने रूपये लूटे और सीने में गोली दाग दी।

टीआई निरज बिरथरे के मुताबिक घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई। 34 वर्षीय डाॅ. सुनील साहू क्लिनिक पर बैठे हुए थे। तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का उपचार करवाया और उन्हें फीस दी। जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रूपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली।उनसे रूपये मांगे और सीने में गोली दाग दी।

घटना के वक्त साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर) भी मौजूद था। घटना के पूर्व करीब नौ बजे डाॅ. साहू ने दीपक को काॅल कर कहा था कि मेरे कुछ पेशेंट आने वाले हैं। उस वक्त डाॅ.साहू भैंसलाय स्थित क्लिनिक पर थे।

बदमाशों ने डाॅक्टर को सर्दी खांसी होना बताई और कहा कि वे पहले भी उपचार करवाने आए थे और उनके द्वारा दी गई दवाई से काफी राहत भी मिली है।बदमाशों ने पांच दिन का कोर्स लिखवाया और डाक्टर को गोली मार दी।दीपक ने बताया कि राकेश के नाम से अपाइंटमेंट लिया गया था। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था।

स्वजन के मुताबिक डाॅ.साहू मूलत: कुमराज (गुना) के रहने वाले थे। उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस किया था।करीब दो साल पहले ही उनकी वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली सोनाली से शादी हुई थी।उन्होंने तीन माह पहले ही कुंदन नगर में जीवन धारा क्लिनिक खोला था।डाॅ. साहू राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में भी जाॅब करते थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds