December 25, 2024

Kashmir Files Record : द कश्मीर फाइल्स ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ भी रह गई पीछे , 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

kashmir files

नई दिल्ली,19मार्च(इ खबर टुडे)। शुक्रवार को अक्षय कुमार अभिनीत बच्चन पांडे की रिलीज के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में अपनी फिल्म ने आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन किया है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश के साथ ही 120.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

हिंदी फिल्म कलाकारों में ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर वन पोजीशन पर काबिज रहे अभिनेता अक्षय कुमार की साख को एक छोटी सी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने बड़ा बट्टा लगा दिया है। अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) को रिलीज के पहले ही दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने नाकों चने चबवा दिए हैं। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के आठवें दिन जितना कलेक्शन किया है, उतना कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज के पहले दिन भी नहीं कर पाई। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर जो शुरुआती आंकड़े आ रहे हैं, वह अक्षय कुमार और उनको लेकर फिल्में बना रहे निर्माताओं के लिए खतरे की घंटी है।

आमतौर पर ज्यादातर फिल्में अपने पहले सप्ताहांत में चरम पर होती हैं, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो, अभी ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पीक आना बाकी है। यानी 10 दिनों में फिल्म 160 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर सकती है। द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा के आधुनिक युग की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, और इसलिए भी क्योंकि इसे 15 करोड़ रुपये के संयमित बजट पर बनाया गया है।

डे वाइज कलेक्शन

पहला दिन [पहला शुक्रवार] – 3.55 करोड़ रुपये
दूसरा दिन [पहला शनिवार] – 8.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन [पहला रविवार] – 15.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन [पहला सोमवार] – 15.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन [पहला मंगलवार] -17.80 करोड़ रुपये
छठवां दिन [पहला बुधवार] – 19.30 करोड़ रुपये
सातवां दिन [पहला गुरुवार] – 19.05 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन – 98.35 करोड़ रुपये
आठवां दिन [दूसरा शुक्रवार] – 22.00 करोड़ रुपये

कुल – 120.35 करोड़ रुपये

तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

अभी तक आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने अपने आठवें दिन शानदार कारोबार किया था। हालांकि अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई कर बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये और आमिर खान की फिल्म ने 18.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds