December 24, 2024

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अंतर्गत प्रत्येक श्रवण बाधित बच्चे के ऑपरेशन हेतु शासन खर्च करेगा साढ़े छह लाख रुपए

images

रतलाम,01जून(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत शासन प्रत्येक उस बच्चे के लिए जिसका ऑपरेशन आवश्यक है, साढ़े छह लाख रूपए खर्च करेगा। जिले से प्लान तैयार कर लिया गया है। ऑपरेशन योग्य बच्चों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। योजना के तहत 1 जून से अभियान संचालित किया गया है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला ऐसे बच्चों की पड़ताल में जुट गया है जो श्रवण बाधित है और ऑपरेशन की आवश्यकता है। ऐसे बच्चों के लिए शासन की मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना काम आएगी। शासन बच्चों के लिए बड़ी राशि खर्च कर रहा है, जिस बच्चे को काप्लेयर इमप्लांट की आवश्यकता होगी उसको चिन्हित अस्पताल में भेजा जाएगा, वहां ऑपरेशन होगा।

प्रत्येक बच्चे की सर्जरी के लिए साढ़े छह लाख रूपए शासन वहन करेगा। श्रवण बाधित बच्चे को निशुल्क उपचार की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता से मिल रही है। जिन बच्चों में श्रवण बाधित होने के आधार पर हियरिंग एड्स की आवश्यकता होगी उनको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. नानावरे ने बताया है कि सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को काक्लियर इमप्लांट के योग्य बच्चों को चिन्हित करने एवं रेफर करने के लिए निर्देशित किया गया है। श्रवण बाधित बच्चों को जिला चिकित्सालय पर आने जाने के लिए 108 एंबुलेंस पर फोन लगाने पर निशुल्क परिवहन की व्यवस्था भी की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds