December 27, 2024

शिवपुराण कथा का चौथा दिवस /वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रतलाम के अमृत सागर का गौरव-शाली इतिहास लोगो को बताया,प्रदेश महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी रहे उपस्थित

रतलाम,26अप्रैल (इ खबर टुडे)। कनेरी रोड पर प्रख्यात भागवत भूषण, अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से रतलाम के पावन धरा पर किया जा रहा है।कथा वाचन के दौरान पंडित जी ने रतलाम के अमृत सागर के गौरव-शाली इतिहास को लोगो के सामने रखा।

श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने रतलाम के लिए बताया कि अमृत सागर तालाब की स्थापना राजस्थान से आकर एक राजा ने की थी। जब राजा के राज्य में बीमारी आयी तो इसी तालाब का पानी ले जाकर पिलाया व लोग ठीक हुए। गढ़़कैलाश मंदिर की स्थापना के समय तालाब का निर्माण हुआ था।

पंडित जी ने बताया कि वैशाख की शिवरात्रि पर एक लोटा जल और एक बिल पत्र अवश्य चढ़ाएं चाहे उसके लिए कुछ कितनी भी लंबी लाइन हो लगना पढ़े और कितनी भी असुविधा हो
चंगुला ने शिव को एक वस्तु समर्पित की उसका फल यह हुआ कि उसका पुत्र जीवित हो गया और अगर एक से ज्यादा चीजें भगवान शिव को समर्पित की जाए तो उसका कितना फल हो सकता है इसकी कल्पना आप लोग नहीं कर पाओगे वह तो शिव ही जानते हैं श्री शिवाय नमस्तुभयम।कल की कथा में मैं पंडित जी यह बताएंगे अगर पैसा खा जाए तो वैशाख महीने में क्या करना चाहिए।

श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने गुरु और शिष्य के संबंध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु शिष्य को उसी का निर्माण करता है जिस तरह सुनार आभूषण बनाता है और ऐसे भी रतलाम का सोना बहुत प्रसिद्ध है यहां पर सुनार सोने की पाठ को अग्नि में तपाता है फिर ठंडा करता है फूक देता है तब कहीं जाकर आभूषण का निर्माण होता है इसी प्रकार शिष्य को गुरु परीक्षा लेता है और कान में फूंक देता है मंत्र के माध्यम से तब कहीं जाकर शिष्य का निर्माण होता है

मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय रहे
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पंडित जी को चांदी का नारियल देकर व शॉल व पुष्प माला पहनाकर पंडित जी का स्वागत किया पंडित मिश्रा जी द्वारा भी होने व्यासपीठ से आशीर्वाद स्वरूप पुष्पमाला पहनाई गई ।

प्रदेश महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे क्षमा करें कथा के बीच में आना पड़ा। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश के सीहोर में इनका जन्म हुआ प्रदीप जी मिश्रा आज सारी दुनिया जिस तरीके से शिव पुराण के माध्यम से परिवार को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं यह सराहनीय है।

उद्बोधन के पश्चात कैलाश विजयवर्गीय ने भजन भी गाया छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,छोटो सो म्हारो गोपाल जिस पर पूरा पंडाल मस्ती से झूम उठा।।

रतलाम सांसद गुमान सिंह जी व विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना द्वारा पोथी पूजन किया गया तत्पश्चात आरती संपन्न की गई। इसमें रविंद्र पाटीदार , कल्याणी पाटीदार , निमिष व्यास, प्रदीप उपाध्याय, कन्हैयालाल मौर्य, मुन्ना शर्मा ,अनिल झालानी, जनक नागल, जगदीश पहलवान, सतीश राठौड़, राजकुमार धबाई, जितेंद्र परमार, नरेन्द्र सिंह चौहान,सुभाष कुमावत, श्रीमती मंगला देवडा, श्रीमती सोना शर्मा, प्रकाश कुमावत आदि समिति सदस्य उपस्थित थे।

                                                                                                         कल प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक 108 शिवलिंगों का पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 1:00 से 4:00 तक पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds