December 23, 2024

रतलाम / यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल से होकर चलने वाली 06 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

train2

रतलाम, 03 जुलाई(इ खबर टुडे)। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए वर्तमान में रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन ऑन डिमांड श्रेणी के 06 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

गाड़ी संख्‍या 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल आगरा कैंट से 04 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक प्रति मंगलवा, गुरूवार एवं शनिवार को तथा गाड़ी संख्‍या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल अहमदाबाद से 05 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 08 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक प्रति सोमवार को तथा गाड़ी संख्‍या 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 09 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04165 आगरा कैंट अहमदबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 10 जुलाईख्‍ 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक प्रति बुधवार को तथा गाड़ी संख्‍या 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्‍पेशल अहमदाबाद से 11 जुलाई, 2024 से 01 अगस्‍त 2024 तक प्रति गुरूवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल आगरा कैंट से 07 जुलाई, 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक प्रति रविवार को तथा गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्‍पेशल अहमदाबाद से 08 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक प्रति सोमवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 02199 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी से 04 जुलाई, 2024 से 25 जुलाई, 2024 तक प्रति गुरूवार को एवं गाड़ी संख्‍या 02200 बान्‍द्रा टर्मिनस वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 06 जुलाई, 2024 से 27 जुलाई, 2024 तक प्रति शनिवार को चलेगी। गाड़ी संख्‍या 02199 का बांद्रा टर्मिनस पर आगमन का समय 04 जुलाई, 2024 से 16.00 बजे के बजाय 16.10 बजे होगा।

गाड़ी संख्‍या 01922 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी पुणे साप्ताहिक स्‍पेशल वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी से 10 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक प्रति बुधवार को तथा गाड़ी संख्‍या 01921 पुणे वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी स्‍पेशल पुणे से 11 जुलाई 2024 से 01 अगस्‍त, 2024 तक प्रति शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 02200, 01920, 01906, 04166 एवं 04168 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 4 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds