November 19, 2024

Money Laundering Gang : आम लोगों के नाम पर कंपनी बनाकर करोडों की मनी लाण्ड्रिंग करने वाले गिरोह का चौथा सदस्य पुलिस की गिरफ्त में,गिरोह के मुंबई आफिस का मैनेजर है आरोपी

रतलाम,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। आम लोगों के नाम पर कंपनी बनाकर उनके बैैंक खातों में करोडों का लेन देन करने वाले मनी लाण्ड्रिंग गिरोह के चौथे सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मनी लाण्ड्रिंग गिरोह के मुंवई स्थित आफिस का मैनेजर था।

उल्लेखनीय है कि रतलाम पुलिस ने कुछ समय पूर्व एक ऐसे मनी लाण्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया था,जो आम लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके नाम पर फर्जी कंपनिया बनाता था और इनके बैैंक खातों में करोडों का लेन देन किया जाता था। इस मामले ंमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कई बैैंक मैैनेजर व अन्य लोग पुलिस के रेडार पर थे।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा इस मामले में फरार मुख्य आरोपी सहित गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया था । टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह से जुड़े एक और सदस्य बद्रीविशाल शर्मा निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी बद्रीविशाल गिरोह के मुंबई स्थित ऑफिस पर मैनेजर का कार्य करता था। पुलिस ने इसके कब्जे से ऍफ़ लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किये है।

गिफ्तारी में थाना प्रभारी औ. क्षै रतलाम राजेन्द्र वर्मा, प्रभारी सायबर सेल उनि अमित शर्मा, उनि ध्यान सिंह सोलंकी, प्र आर मनोज पांडे, प्र आर धीरज गावड़े, आर . विपुल भावसार, मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, नरेंद्र पावरे, राहुल पाटीदार और तुषार सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed