January 12, 2025

one stop vaccination/कल रतलाम शहर में केवल एक स्थान पर वैक्सीनेशन का पहला डोस लगाया जाएगा

560709-coronavirus-vaccine

रतलाम,23 जून(इ खबरटुडे)। कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 24 जून गुरुवार को रतलाम शहर में बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर वैक्सीनेशन मेगाकैंप आयोजित किया जाएगा।

एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि गुरुवार को रतलाम शहर में अन्य किसी स्थान पर वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगेगा। विधायक सभागृह पर वैक्सीनेशन का पहला डोस लगाया जाएगा। डीआरएम ऑफिस दो बत्ती पर पूर्ववत दूसरा डोस लगाया जाएगा।

You may have missed