November 24, 2024

दो घण्टे में बुझ पाई आग,आगजनी के कारण स्पष्ट नहीं ,आसपास के घरों को हुआ नुकसान,आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,14 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मोहन नगर के पाइप गोदाम में लगी आग पर दमकल विभाग ने करीब दो घण्टे में काबू कर लिया। अग्निकाण्ड के बाद नगर निगम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोदाम की बाउण्ड्री वाल को ढहा दिया। इस भीषण अग्निकाण्ड में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई,लेकिन आसपास के कई घरों में काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने आसपास के रहवासियों की रिपोर्ट पर आगजनी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दमकल विभाग के प्रमुख देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि फायर ब्रिगेड को 10.55 पर आगजनी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल दस्ता फौरन घटनास्थल पर पंहुचा और आग को बुझाने की कोशिशें शुरु कर दी गई थी। आग बुझाने के लिए नगर निगम की तीन मदकल गाडियों के अलावा इप्का की एक दमकल और नामली,धामनोद व सैलाना की दमकलें भी बुला ली गई थी। दमकल दस्ते ने करीब दो घण्टे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था। इस दौरान करीब चौदह टैैंकर पानी का उपयोग किया गया। इस काम में निजी टैैंकरों का भी उपयोग किया गया।
नगर निगम के सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल ने बताया कि उक्त गोदाम करीब 8 हजार वर्ग फीट जमीन पर बाउण्ड्री वाल खडी करके बनाया गया खुला गोदाम था। उक्त निर्माण अवैध होने से आग पर काबू पाने के बाद उक्त भूखण्ड पर बनाई गई बाउण्ड्री वाल को ढहा दिया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के टीआई ओपी सिंह के मुताबिक इस आगजनी में आसपास के घरों को काफी नुकसान हुआ है। घरों के उपर रखी पानी की टंकिया पिघल गई,तो किसी की खिडकी जल गई। आसपास के रहवासियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। आगजनी के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है। इसकी जांच की जा रही है। टीआई श्री सिंह क मुताबिक उक्त गोदाम राजेश पगारिया नामक व्यक्ति का होने की जानकारी सामने आई है । उक्त जमीन और इस पर रखे पाइप की मालकियत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण की जांच में यदि उनकी लापरवाही सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed