mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

इनवर्टर में लगी आग पूरे घर में फैली, हादसे में माता-पिता और 2 जवान बेटों की मौत

नई दिल्ली,25जून(इ खबर टूडे)। राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित एक मकान में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो जवान बेटे शामिल हैं।

सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मंगलवार सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर लगी।

जानकारी के मुताबिक, आग पहली मंजिल पर इन्वर्टर और सोफे में लगी थी, जिसके कारण हीरा सिंह उम्र 48 वर्ष नीतू सिंह (46 वर्ष) पत्नी हीरा सिंह रोबिन पुत्र (22 वर्ष) हीरा सिंह लक्ष्य (21 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह धुंए में फंस गए और दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने उन्हें घटनास्थल से निकालकर पीसीआर द्वारा अस्पताल भेजा। आरटीआर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. चंदन ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button