Rebellion Fear : संगठन की गुटीय बगावत का डर नज़र आ रहा है प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति पर
भोपाल,31 जनवरी (इ खबर टुडे /चंद्र मोहन भगत)। प्रदेश कांग्रेस संगठन की जम्बो कार्यसमिति की घोषणा हो चुकी है डेढ़ दर्जन जिलों के अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है। पर जिन पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है उसे देखकर लगता है कि प्रदेश संगठन पर पदाधिकारियों की गुटीय बगावत का डर छाया हुआ है। इंदौर शहर अध्यक्ष का मामला तो सार्वजनिक हो साबित कर चुका है कि प्रदेश संगठन को विरोध कर आसानी से दबाया जा सकता है । इस घटना में प्रदेश संगठन बैकफुट पर भी आ गया है । जबकि सूची के नाम देखकर भी साफ समझा जा सकता है कि नामों का चयन युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की बजाय वरिष्ठ उम्रदराज नेताओं के गुटीय संतुलन को बैलेंस कर स्थान दिया गया है।
उन नेताओं को जरूर शामिल किया गया है जो अपने क्षेत्रों में बगावत करा सकते हैं । प्रदेश संगठन के डर और इस मापदंड के कारण कांग्रेस का युवा कार्यकर्ता स्वयं को हतोत्साहित महसूस कर रहा है। क्योंकि इनके साथ आम युवाओं में यह धारणा घर कर गई थी कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के कारण कांग्रेस के सभी प्रादेशिक संगठनों में युवा कार्यकर्ताओं की सहभागिता का अंश पढ़ाया जाएगा। मध्य प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद जो कुछ नजर आया उसमें संगठन को मजबूत करने वाला बदलाव तो अंश मात्र नजर आया जबकि बगावत का डर बहुत ज्यादा । इसे देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनावी वर्ष में अपनी टीम को युवा और ऊर्जावान बनाने में असफल रहा ।
जितने भी पदाधिकारी बनाए गए हैं उन्हें खंगाला जाए तो इन्हीं के हाथों में वर्षों से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लगातार कांग्रेस की कमान रही है पर कांग्रेस हाशिए पर ही रहती आई है । बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार शिवराज से जनमत की नाराजगी के कारण बनी थी । अभी भी जनमानस वैसा ही है पर कांग्रेस की युवा शक्ति और अनुशासनहीन टीम भाजपा संगठन के रचनाकारों के सामने टिक नहीं पाएगी। यह भी कि जो नाम पदों के साथ घोषित किए गए हैं असन्तुष्ट हो अपनी पदस्थापना और प्रतिस्पर्धा से इसलिए अभी और भी बगावत सतह पर आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही यह भी तय माना जा रहा है कि जिन बाकी जिलों के अध्यक्षों के नाम जो घोषित होना है उनमें तो और अधिक प्रदेश अध्यक्ष का बगावत से डर नजर आ रहा है विलंब का कारण भी यही डर बताया जा रहा है !