December 26, 2024

Suicide:मध्य प्रदेश से सुसाइड करने प्रयागराज पहुंचा परिवार, नैनी ब्रिज से एकसाथ 5 ने नदी में लगा दी छलांग

navbharat-times

प्रयागराज,12 मई (इ खबरटुडे)। प्रयागराज के नए ब्रिज पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के 5 लोगों ने अपनी जान देने के लिए पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे पुल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक परिवार नदी में डूबने लगा, लेकिन गनीमत ये रही की पुल के
फोर्ड कंपनी की स्थापना किस देश में हुई? ऐसे ही सवालों के जवाब देकर जीतिए इनाम
नीचे कई नाविक मौजूद थे, जिन्होंने डूबते परिवार को बचा लिया। इस बात की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने जब परिवार के होश आने पर पूछताछ की तो घरेलू झगड़े की बात सामने आई है।

रीवा से आए थे
जानकारी के मुताबिक, रीवा के रहने वाला एक परिवार 120 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज नैनी नए ब्रिज से सुसाइड करने पहुंचा था। मध्य प्रदेश रीवा के रहने वाली रोहिणी तिवारी अपने 24 साल की बेटी रुपाली, मनाली (22), श्रेया (18) और बेटा अंश (15) के साथ नैनी नए ब्रिज से आत्महत्या के मकसद से छलांग लगा दी। हालांकि, पुल के नीचे मौजूद नाविकों ने सकुशल पूरे परिवार को बचा लिया, लेकिन इस दौरान मां रोहिणी और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। घरेलू कलह से अजीज आकर पूरा परिवार एक साथ प्रयागराज आत्महत्या करने पहुंचा था।

घर के मुखिया से तंग था परिवार
प्रयागराज कीडगंज पुलिस ने परिवार के होश आने पर मां रोहिणी,और बेटियां रुपाली, मानली से आत्महत्या की वजह पूछी तो तीनों ने एक ही जवाब दिया। पिता राधाकृष्ण तिवारी पर बच्चों पर ध्यान न देने और दुश्मनों का तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही परिवार के लोगों ने यह भी बताया पिता अपने बड़े भाइयों के परिवार पर पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन अपने परिवार पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते थे। आलम यह था कि हम सब भुखमरी के कगार पर आ गए थे। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर आत्महत्या का हम लोगों ने फैसला किया। फिलहाल प्रयागराज पुलिस ने इस बात की सूचना पीड़ित परिवार के लोगों को दे दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds