mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / जन शिक्षा केंद्र नगरा विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया

रतलाम,19 जून (इ खबर टुडे)। मंगलवार को जन शिक्षा केंद्र नगरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्राचार्य शा उ मा वि नगरा इनामुर रहमान शेख एवम ग्राम पंचायत नगरा शिक्षा समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह डोडिया के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रवेशोत्सव हेतु शाला को सुसज्जित किया गया था। सर्वप्रथम अतिथि द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवम पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। अतिथिद्वय द्वारा छात्र-छात्राओं को पेंसिल, रबर, शार्पनर, कम्पास बॉक्स, स्टिकर उपहारस्वरूप भेंट किये गए। शाला की और बिस्कुट, मिष्ठान्न, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा की महत्ता बताते हुए अत्यंत सुंदर गतिविधि प्रस्तुत की गई। गतिविधि के दौरान बच्चों ने स्कूल चले हम अभियान संबंधित नारों की स्वनिर्मित सुंदर तख्तियां हाथ मे ले रखी थी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता एवम प्रथम दिवस पर 30 में से 25 की उपस्थिति देखकर अतिथिद्वय द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई एवम शाला की शिक्षिकाओं श्रीमती रेणु तोमर एवम श्रीमती करुणा खटबड़ को साधुवाद दिया गया एवम शाला की उत्तरोत्तर उन्नति हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर जनशिक्षक संध्या जैन, गजेंद्र कुमावत, साक्षरता समन्वयक नीता पुरोहित, वार्ड के पंच रघुनाथ परमार सहित पालकगण उपस्थित रहे। पालको को स्कूल शिक्षा मंत्री,म.प्र.शासन के संदेश पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष भोज (खीर,पूड़ी,आलू की सब्जी) ग्रहण किया गया।

Related Articles

Back to top button