रतलाम से चित्तौड़ के लिए रवाना हुई डेमू एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया,आधे घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

रतलाम 24फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम से चित्तौड़ के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन क्र 79303 में आज कपलिंग खराब होने से इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया। ट्रेन की इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। करीब आधे घंटे तक ट्रेन बडायला चौरासी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही और उसके बाद कपलिंग को ठीक करके ट्रेन को रवाना किया गया ।
सुबह 10:00 बजे रतलाम से चित्तौड़ के लिए रवाना हुई डेमू एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे बड़ायला चौरासी स्टेशन से जैसे ही आगे बढी कपलिंग खराब होने की वजह से ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया और आगे बढ़ गया। इस वजह से ट्रेन के लगभग आधे डिब्बे रेलवे स्टेशन पर ही खड़े रह गए।
ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक लगभग आधे घंटे तक ट्रेन वहीं रुकी रही। उसके बाद कपलिंग को ठीक करके ट्रेन को आगे रवाना किया गया। अब तक रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की है रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।