December 27, 2024

Agnipariksha : पंजाब कांग्रेस में थम नहीं रहा भूचाल,कैप्टन अमरिंदर सिंह की ‘अग्निपरीक्षा’, शाम 5 बजे बुलाई गई कांग्रेस विधायकों की बैठक

amrinder navjot

चंडीगढ़,18 सितंबर (इ खबर टुडे)। पंजाब कांग्रेस में जारी राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें भी कम होने का नाम ले रही हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी कैप्टन और सिद्धू के खेमे के बीच खींचतान का मामला सुलझ नहीं पा रहा। अब एक बार फिर से पंजाब में कैप्टन के खिलाफ विरोध की कवायद शुरू हुई है। दरअसल, आज शाम 5 बजे पंजाब कांग्रेस के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ ‘कुछ बड़ा फैसला’ हो सकता है। पंजाब में आज कैप्टन की ‘अग्निपरीक्षा’ है।

‘बड़ी संख्या में विधायकों ने किया अनुरोध’

गुरूवार देर रात पंजाब प्रभारी हरीश रावत के ट्वीट ने पंजाब की सियासत में एक बार फिर उबाल ला दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की एक बैठक आज शाम 5 बजे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। कांग्रेस नेता रावत ने लिखा कि ऐसा ‘बड़ी संख्या में विधायकों’ के अनुरोध पर किया जा रहा है।

सभी कांग्रेस विधायक मीटिंग में हो शामिल-रावत

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा कि बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर होगी। AICC ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी को इस बैठक को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ उन्होंने पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध किया है कि कृपया इस बैठक में हिस्सा लें। ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को टैग किया है।
दरअसल, पंजाब में विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी पार्टी में जारी उथल-पुथल शांत नहीं करवा पा रहे। हाल ही में वहां एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विरोध की कवायद शुरू हुई है। बीते कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे के बीच चल रही सियासी खींचतान पर अबतक विराम नहीं लग पाया है।

सोनिया-प्रियंका से मिले थे रावत

पंजाब में जारी इस उठापटक के बीच बीते बुधवार की रात प्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी से मुलाकात की थी। चर्चा है कि उन्होंने पंजाब में चल रहे घटनाक्रम और हालात की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को दी। इसके बाद रावत से इस मामले को सुलझाने को कहा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds