December 23, 2024

Crime news : शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाले अपराधी ने किया सरेंडर, 10 हजार रुपये का इनाम था घोषित

crime news

उज्जैन,22 नवम्बर(इ खबर टुडे)। उज्जैन जिले में शराब दुकान पर हुए एक आत्मघाती हमले के बाद पेट्रोल बम फेंकने के मामले में अपराधी ने आज सुबह सरेंडर कर दिया है। बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर एक दिन की रिमांड पर लिया है।

बता दें कि दो नवबंर की रात आगर रोड कोयला फाटक अंग्रेजी शराब दुकान पर दो युवकों ने सेल्समैन अरूण यादव निवासी राजरायल कालोनी से महंगी शराब देने की बात पर विवाद किया था। कुछ देर बाद पेट्रोल बम फेंककर फरार हो गये थे। कोतवाली पुलिस ने दोनों बदमाशों के फुटेज सामने आने पर बदमाशों की पहचान राहुल पिता गोविंद नानेरिया 30 वर्ष निवासी संख्याराजे प्रसूतिगृह के पास और विपिन उर्फ भैया पिता हरनाम सिंह परिहार 34 वर्ष निवासी सुदामानगर के रूप में की थी।

घटनाक्रम के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। राहुल नानेरिया बम फेंकने के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे चुकी थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। 19 दिन बाद खबर आई कि राहुल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

कोतवाली पुलिस तत्काल कोर्ट पहुंची और राहुल को कस्टडी में लेकर न्यायालय से रिमांड मांगा, जिसे मंजूर करते हुए न्यायालय ने आरोपित को एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वह आटो चलाने का काम करता है और बम फेंकने के बाद शहर छोड़कर भाग गया था। संख्याराजे प्रसूतिगृह के पास पिता को शासकीय क्वॉर्टर मिला है। जहां वह माता-पिता के साथ ही रहता है। एसआई कुरैशी ने बताया कि बुधवार को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds