gold prices:सोने की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी, 91 हजार को किया पार

gold prices:जब से साल 2025 शुरू हुआ है, तब से सोने के के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इसका मुख्य कारण है कि लोग सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ वार शुरू किया है, तब से सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। सोने का भाव कमोडिटी एक्सचेंज पर 90 हजार 728 प्रति दस से बढ़कर 91 हजार 230 रुपये तक पहुंच गया। ऐसे में सोने की कीमतें लगातार रिकार्ड बनाती जा रही हैं। दोपहर तक सोने के भाव एमसीएक्स पर 91 हजार 423 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया।
चांदी की कीमतों में कुछ कमी
सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में कुछ कमी आई है। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 99 हजार 753 रुपये के मुकाबले 99 हजार 658 रुपये प्रति किलोग्राम खुली। इससे पहले चांदी की कीमतें एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच चुकी थी। एमसीएक्स पर जो चांदी का भाव चल रहा है, उसमें पिछले दिनाें के मुकाबले 1.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव इस गिरावट के बाद 98 हजार 192 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।
सोने के भाव में 0.61 प्रतिशत उछाल
एमसीएक्स पर सोने के भाव में 557 रुपये का उछाल प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 0.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोने के भाव रिकार्ड बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकार्ड 3167.57 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुकी हैं। शुरूआती बाजार में कुछ तेजी आई, लेकिन बार-बार सोने के रेट बढ़ रहे हैं। अमेरिका सोना वायदा 0.1 प्रतिशत बढ़त के साथ 3170
डॉलर ति औंसऔं पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 परसेंट की बढ़त के साथ 3170.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। ऐसे में लगातार सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है।
सुरक्षित निवेश मान रहे लोग
निवेशक सोने को सुरक्षित मान रहे हैं। ऐसे में लोग लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं, इसी कारण कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सोने की कीमतों पर अमेरिकी फेडरल का प्रभाव पड़ रहा है। इसी कारण कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।