November 22, 2024

Electricity bill : ज्‍यादा बिल आया तो कर दी मीटर रीडर की पिटाई, धरना प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई और प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

ग्वालियर,05अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर में बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल एक उपभोक्ता ने बिजली बिल ज्यादा आने पर मीटर रीडर पर अपना गुस्सा उतारा और सड़क पर ही उसे लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार उपभोक्ता ने ज्यादा रीडिंग लेने का आरोप लगाते हुए रीडर को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने रोशनीघर में धरना प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई और प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।

बताया जा रहा है कि बृहमोहन लक्ष्मीगंज जोन स्थित जीवाजी गंज के सिकरवार मोहल्ले में मीटर रीडिंग लेने पहुंचा था। जब वह रीडिंग लेकर वापस लौट रहा था, तभी उपभोक्ता अनुराग कुशवाह सहित तीन लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि उपभोक्ता ने ज्यादा बिल आने पर मीटर रीडर पर गलत और ज्यादा रीडिंग लेने का आरोप लगाया और बहस शुरू कर दी। बाद में तीनों घेरकर रीडर को पीटने लगे।

पीड़ित कर्मचारी ने मारपीट की शिकायत जनकगंड थाने में की है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी उपभोक्ता अनुराग कुशवाह सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मारपीट से आक्रोशित कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। साथी की मारपीट से आहत मीटर रीडरों ने संभागीय मुख्यालय रोशनी घर पर धरना दिया। मध्यप्रदेश ठेका कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले आयोजित धरने में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि मारपीट करने वाले उपभोक्ता को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।

You may have missed