December 27, 2024

युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं विकास की संकल्पना : विधायक चेतन्य काश्यप

kashyap 2

शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित

रतलाम,18 मार्च(इ खबरटुडे)। विकास की अवधारणा मात्र सड़क, भवन और बगीचे बनाने से ही नहीं अपितु युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं। युवाओं के लिए नए अवसर आ रहे हैं, इन्हें पहचाने तथा उपयोग करें। ताकि भविष्य में रतलाम के युवा शहर छोड़कर नहीं जाएं तथा खुशहाल जीवन जिएं।

यह बात मुख्य अतिथि विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री काश्यप ने कहा कि आप अपनी चुनौतियों को खुशहाल जीवन के रूप में बदले। रतलाम में गोल्ड काम्प्लेक्स बन रहा है, जिसमें लगभग 400 दुकानें और शोरूम रहेंगे। प्रत्येक में तीन से चार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके माध्यम से लगभग चार हजार लोग रोजगार से जुडे़ंगे। स्वर्ण व्यवसाय का मुद्दा नहीं है, वह आपके लिए रोजगार लाने का मुद्दा है। 8 लेन के पास निवेश क्षेत्र बनने के बाद रतलाम का युवा अपना घर छोड़कर नहीं जाएगा। उसे यहीं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। आप उन भाग्यशाली बच्चों में से है, जिन्हे उनके माता-पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भेजा है।

महाविद्यालय में आयोजित मेले में विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर देने के लिए 17 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेरक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रेरक वक्ता के रूप में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक तथा युवा उद्यमी वरुण पोरवाल, विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी तथा भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र, प्रो. दिनेश बौरासी, डॉ. मानिक डांगे, प्रो. अमरीश हांडा, प्रो. वीरेंद्र सोलंकी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि के रुप में संदीप राठौर ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि यहां के युवा स्वावलंबी बने। आप इस अवसर का जरूर लाभ लें। कदम दर कदम बढ़ते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी। मेले के प्रभारी प्रो. दिनेश बौरासी ने मेले की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन की महती योजना है। इसके अंतर्गत वर्षभर विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण तथा वर्ष के अंत में कॅरियर अवसर मेले द्वारा सीधे रोजगार प्रदाताओं से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रतलाम जिले के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उत्तम प्रयास है। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी ने बताया कि यह मेला नए अवसरों को निर्मित करता है। युवा उद्यमी श्री वरुण पोरवाल ने कहा कि जीवन में जो करना है, उसे तय कर ले। हर चीज का एक समय होता है। समय निकलने पर मुश्किल होती है। इसलिए सही समय अभी है। जीवन में सीरियस नहीं, बल्कि सिंसियर होना जरूरी है। उन्होंने नवीन रोजगार के अवसरों का लाभ लेने के लिए इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप योजना की भी बात की।

कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, सैलाना, रावटी, बाजना, कालूखेड़ा, जावरा, ताल तथा आलोट महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भारती लुणावत ने किया। इस अवसर पर कॉलेज नियर डॉट कॉम, टाइम्सप्रो,वेलसन फर्टिलाइजर्स गुजरात, पटेल मोटर्स, जस्ट डायल, जी आर इंडस्ट्रीज, पटेल वाइन एंड फ्रूट इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ, एचडीएफसीलाइफ इंश्युरेंस, गणेश फुटवियर, डीपी वायर्स, इप्का लेबोरेटरी, प्रथम ट्रेनिंग एंड कंसलटिंग सर्विसेज, गौर इंडस्ट्रियल सर्विसेस, गुजरात आदि कंपनियों में विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया। मेले में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन हुआ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds