रतलाम : जीआरपी पुलिस और साइबर सेल की सयुक्त टीम ने रेल्वे स्टेशन के पास सट्टा कर रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम,08 मार्च(इ खबरटुडे)। सोमवार को रतलाम साइबर सेल और जीआरपी पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही कर रेल्वे गोदाम के पास सट्टा कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 मोबाईल और 51 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। जीआरपी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जीआरपी थाना प्रभारी अजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर रतलाम साइबर सेल के उप-निरीक्षक अनुराग यादव ने जीआरपी थाने पहुंचकर रेल्वे गोदाम के पास लगातार सट्टे की गतिविधियों की जानकारी देते हुए छापेमार कार्यवाही की बात कहीं। जिस पर जीआरपी पुलिस ने पूर्ण रूप से सहयोग देते हुए गोदाम की घेराबंदी कर आरोपी रवि ,एजाद ,लोकेंद्र नामक तीन आरोपी को पकड़ा। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 मोबाईल और 51 हजार नगद बरामद किये।
सूत्रों की माने तो सिविल वर्दी में आये पुलिसकर्मियों और आरोपियों के बीच गाली -गलौच भी हुई। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा करने तथा क़ानूनी कार्यवाही को प्रभावित करने की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया।